Noida News

Noida News: नोएडा में 5 पुलिस अफसरों के तबादले, ये रही डिटेल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में बड़ा फेरबदल, 5 पुलिस अफसरों के हुए तबादले, पढ़िए पूरी डिटेल

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने जनपद की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्ध नगर के 5 शीर्ष अधिकारियों का विभिन्न जगहों पर तबादला किया है। उन्होंने डीसीपी नोएडा (DCP Noida) रहे रामबदन सिंह को अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक के साथ एफआरआरओ शाखा और नारकोटिक्स शाखा (Narcotics Branch) का पर्यवेक्षक बनाया है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 5 लाख लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

गौतमबुद्धनगर में हुए इस पुलिस अफसरों के तबादले (Transfers) में आईपीएस राजीव नारायण मिश्रा को गौतमबुध नगर कमिश्नरेट में भेजने के बाद अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के साथ रिट सेल का पर्यवेक्षक, डीसीपी यमुना प्रसाद को पुलिस लाइन से नोएडा डीसीपी की जिम्मेदारी दी है।
उनके साथ ही रविशंकर निम को डीसीपी हेड क्वार्टर के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार डीसीपी लाइन जबकि प्रीति यादव को डीसीपी साइबर थाना के साथ-साथ महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ेंः Mahamaya Flyover: अगले 2 महीनों तक ग्रेटर नोएडा, नोएडा के लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है!

पुलिस कमिश्नर ने यह कहा

आदेश जारी होने के बाद सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी ग्रहण करने का निर्देश पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) लक्ष्मी सिंह की तरफ से दिया गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Noida Police Commissioner Lakshmi Singh) का कहना है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अपराध और आपराधिक घटनाओं को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसे ध्यान में रखते हुए यह स्थानांतरित किए गए हैं।