Noida-ग्रेटर नोएडा..आपको जाम से छुटकारा दिलाने का काम शुरू!

दिल्ली दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

जाम का झाम..सुबह दफ्तर जाते समय..या फिर दफ्तर से लौटते समय हर दिन लोगों को परेशान करता है। खासकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के साथ दिल्ली में में भी ट्रैफिक की समस्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। सुबह और शाम जो के पीक आवर है उसके अलावा भी जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस ट्रैफिक को खत्म करने के लिए नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में एक सर्वे किया है और उसकी रिपोर्ट भी नोएडा के प्राधिकरण को दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही 15 जरूरी जगहों सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। उनके जरिए ही ट्रैफिक पर निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Noida News: ईमेल आईडी बदलकर कंपनी से ठग लिए 6 लाख


इस रिपोर्ट के मुताबिक चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर और दंड सहित तकरीबन 15 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, जल्द ही एजेंसी से बात करके इस परियोजना पर काम भी जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा को सेक्टर 94 स्थित Integrated Command Control सेंटर से भी जोड़ दिया जाएगा। जिससे जाम की सूचना ट्रैफिक पुलिस को हाथों हाथ मिल जाएगी।

क्या रहेगी CCTV camera की लोकेशन
चिल्ला बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच में तकरीबन 5 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी CCTV camera नहीं है। वहीं, इसी दायरे में ट्रैफिक की समस्या सबसे ज्यादा अधिक है। यही कारण है कि सेक्टर 15 A फ्लाई ओवर, फिल्म सिटी फ्लाई ओवर, डीएनडी टोल के दोनों तरफ , लूप रोड, सेक्टर 18 फ्लाईओवर सहित अन्य स्थानों की पहचान कर एक विस्तृत रिपोर्ट प्राधिकरण को दे दी गई है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi