Noida News: ईमेल आईडी बदलकर कंपनी से ठग लिए 6 लाख

Cyber क्राइम दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Noida News: साइबर जालसाजी का एक नया मामला सामने आया है। हुआ यूं कि विदेश की कंपनी के साथ माल खरीदने को लेकर बातचीत हुई, जिस दौरान साइबर जालसाजों ने ई मेल आईडी को ही हैक कर लिया और नोएडा की कंपनी से 7012 डॉलर यानी कि ( 5,749,84) रुपयों की ठगी कर ली। इसका पता भी तब चला जब नोएडा की कंपनी ने विदेशी कंपनी से फोन पर बातचीत की। इस मामले को अब साइबर क्राइम थाने में आईटी एक्ट में रिपोर्ट को दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: 1 सितंबर से दिल्ली आना-जाना महंगा..जानिए क्यों ?

पीटी कम्यूनिकेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड जो कि ग्रेटर नोएडा के इकोटेक में स्थित है वहां के प्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया है कि उनकी कंपनी ने एक विदेश की कंपनी के साथ माल खरीदने के लिए कॉन्टैक्ट किया था। इसके लिए विदेश की कंपनी को 11440 अमेरिकी डॉलर देने थे। दोनों कंपनियों के बीच ई मेल के जरिए बातचीत हो रही थी। फिर नोएडा कि कंपनी की ई मेल आईडी साइबर जालसाजों ने हैक कर ली। साइबर जालसाजों ने विदेशी कंपनी के प्रतिनिधि बनकर दूसरी ईमेल से बातचीत की। इसके बाद पहले जो भी समझौते हुए हैं, उसको रद्द करने की बातचीत की। दूसरे समझौते के तहत 7012 यूएस डॉलर देने की बात कही।

नोएडा की कंपनी की तरफ़ से 7012 यूएस डॉलर की पेमेंट कर दी गई। इसके बाद जब काफी समय निकल गया तो दोनों कंपनियों ने आपस में बातचीत की तब साइबर ठगी का खुलासा हुआ। इस मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस जांच कर रही है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi