Noida-Greater Noida: अवैध जिम और क्रिकेट ग्राउंड पर चलेगा हथौड़ा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में अवैध जिम और क्रिकेट ग्राउंड पर अब बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। खेल विभाग जिले में बिना मान्यता के चल रहे अवैध क्रिकेट ग्राउंड (Cricket Ground) और जिम (Gym) पर एक्शन ले जा रहा है। यहां मानकों का भी पालन नहीं हो रहा है। इस तरह के 100 से अधिक मैदान व जिम को चिह्नित किया गया है। दिवाली बाद इन पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: पासपोर्ट बनाने वाली फर्ज़ी वेबसाइट में फंस रहे लोग

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP के इन शहरों में 35% तक सस्ते मिल रहे हैं फ्लैट
बीते दिनों जिम में युवाओं की मौत के मामले सामने आने पर जिले में व्यायाम शालाओं में पड़ताल कराई गई थी। यह जिम बिना मान्यता के तो चल ही रही थीं, साथ ही पता चला कि यहां कई तरह के प्रोटीन और नकली सप्लीमेंट भी सेल किए जाते हैं। इनसे युवाओं को हार्ट अटैक जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही जिले में कई क्रिकेट ग्राउंड भी अवैध तरीके से संचालित होते पाए गए। इन सभी को चिह्नित कर एक सप्ताह में उक्त संस्थान के पंजीकरण के लिए समय दिया गया है। इसके बाद 20 नवंबर से कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जाएगा।
शोर-शराबे से भी लोग परेशान
जिम व क्रिकेट ग्राउंड को लेकर स्थानीय लोग भी परेशान है। लोगों का कहना है कि ज्यादा कमाई के लालच में यहां आयोजक देर रात तक इवेंट कराते हैं। मैदानों में तेज आवाज में स्पीकर बजाया जाता है। आरोप यहां तक है कि शराब पी कर शोर किया जाता है।
जिम में कोई भी सप्लीमेंट बेचना गैर कानूनी है। पता चला है कि मान्यता प्राप्त जिमों में भी सप्लीमेंट बेचने का खेल जारी है। अब इसे रोकने के लिए औषधि विभाग भी कार्रवाई की तैयारी में है। वहीं इन जिमों में न तो कुशल ट्रेनर हैं और न ही सुरक्षा के बंदोबस्त हैं। जल्द ही इन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
अनीता नागर, जिला उप-क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि जिले में कुछ खेल मैदान और जिम बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं। इनसे लोगों को परेशानी हो रही है। एक शिकायत के बाद पूरा मामला संज्ञान में आया है। इन सभी को चिह्नित कर लिया गया है। अब कार्रवाई की जाएगी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi