Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! 3 बार से ज्यादा चालान तो समझो गड़बड़

दिल्ली NCR नोएडा

Traffic Rules: अगर आप भी सड़कों पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) की अनदेखी करते हैं तो सावधान हो जाइए। ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेना आपको काफी भारी पड़ सकता है। आपको बता दें कि नोएडा में नया ट्रैफिक नियम लागू (New Traffic Rule) हो गया है। इन नियमों का पालन नहीं करने पर न सिर्फ आपकी ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) कैंसिल होगी बल्कि इसके साथ ही आपके व्हीकल का रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) भी कैंसिल कर दिया जा सकता है। जिससे आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली जाने की जरुरत नहीं..यहां बनेगा कनॉट प्लेस

Pic Social Media

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने जानकारी दी है कि नए नियमों के तहत जिन गाड़ियों के ड्राइवर का तीन बार से ज्यादा चालान काटा जाएगा, उनका लाइसेंस (License) कैंसिल कर दिया जाएगा। पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने कहा कि तीन बार से ज्यादा जिन वाहन चालकों के चालान (Vehicle challan) काटे जाएंगे उनके लाइसेंस को कैंसिल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी’ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में और उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लगातार तीन से अधिक चालान कटने पर संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई होगी।

नोएडा- ग्रेटर नोएडा में नवंबर में कटे इतने ई-चालान

उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय के आदेशानुसार चलाए गए अभियान में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पूरे नवंबर में 2,51,398 वाहनों का ई-चालान किया और 59 करोड़ 29 लाख 11 हजार रुपए का फाइन लगाया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर जिले में इस साल कुल 16,97 ,643 वाहनों के ई-चालान काटे गए हैं। जिले में 15 ऐसे स्थान चिह्नित किये गये हैं, जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। इनमें से चार स्थानों पर सुधार किये जा चुके हैं और 11 पर काम चल रहा है।

इस साल अब तक लगभग 1,000 सड़क दुर्घटनाएँ दर्ज

आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो इस साल अब तक लगभग 1,000 सड़क दुर्घटनाएँ दर्ज की गई हैं, जिनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगभग 400 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। आंकड़ों से जानकारी सामने आई है कि सितंबर 2023 तक, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा 14 लाख से अधिक चालान जारी किए गए हैं, जो 2022 की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। इन चालानों में से 69,906 ओवर स्पीड गाड़ी चलाने के लिए, 66,867 रेड लाइट जंप करने के लिए और 10,516 चालान गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने के लिए थे।