Noida

Noida: फस्ट रिहैब फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क, स्वास्थ्य शिविर एवं सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नोएडा राजनीति
Spread the love

Noida News: सेक्टर 128 स्थित ग्राम शाहपुर में फस्ट रिहैब फाउंडेशन द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन सुरज प्रधान जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में कुल चार विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव (ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट), डॉ. महीपाल सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. सुष्मिता भाटी (फिजियोथेरेपिस्ट) एवं डॉ. भावना आनंद (फिजियोथेरेपिस्ट) शामिल रहे। उनके साथ संस्था की टीम से कृष्णा यादव( एडमिन हेड) ,  इलिका रावत, अभिनव सिंह,  नैतिक ओझा एवं  रजत शर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया।

ये भी पढ़े: Noida: बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली-NCR के सारे स्कूल बंद करने के निर्देश

शिविर के दौरान ऑर्थोपेडिक से संबंधित समस्याओं जैसे घुटनों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका, गर्दन दर्द आदि की जाँच कर उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। साथ ही न्यूरोलॉजिकल समस्याओं जैसे पक्षाघात (पैरालिसिस), सेरेब्रल पाल्सी एवं विकास में देरी से ग्रसित बच्चों का मूल्यांकन किया गया। मरीजों एवं अभिभावकों को होम प्रोटोकॉल एवं पेरेंट ट्रेनिंग भी प्रदान की गई, ताकि उपचार की निरंतरता घर पर बनी रहे।

ये भी पढ़े: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 4000 परिवारों को मिलेगी खुशियों की चाबी

इस अवसर पर एक सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि दिव्यांगता को कभी भी सामान्य या अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। विशेषज्ञों ने बताया कि घुटनों का दर्द या कमर दर्द जैसी सामान्य दिखने वाली समस्याएँ भी यदि समय पर इलाज न हो तो आगे चलकर   असमर्थता का कारण बन सकती हैं। कार्यक्रम में यह भी जोर दिया गया कि दिव्यांगजनों की देखभाल समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और उन्हें दया (sympathy) नहीं बल्कि संवेदना (empathy), सम्मान और सहयो