नोएडा एक्सटेंशन के इस स्कूल ने की पैरेंट्स के साथ बदतमीजी!

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्कूल इन दिनों चर्चा में है। फीस बढ़ोतरी को लेकर। लेकिन नोएडा एक्सटेंशन में स्थित श्री राम ग्लोबल स्कूल पर अभिभावकों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधक की ओर से किताबों की सूची नहीं दी जा रही है और एक तय दुकान से किताबें लेने का दवाब बनाया जा रहा है। पैरेंट्स का आरोप है कि दुकानदार पूरा पैसा ले रहा है चाहे आप कुछ किताबें लें या ना लें। साथ ही दुकानदार छोटी कक्षा की किताबें देने से भी साफ इंकार कर रहा है।

पैरेंट्स ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की जिसके बाद पुलिस ने दुकान बंद करा दी साथ ही शिकायती अभिभावकों को पुलिस चौकी में बुलाकर उनकी बात सुनी गई। जहां अभिभावकों ने लिखित शिकायत दुकानदार और स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

ऑल नोएडा स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के महासचिव के. अरुणाचलम के मुताबिक- पूरे मामले की जांच जरूरी है। और अगर वाकई स्कूल ने ऐसा किया है तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई जरूरी है।

नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी शशिभूषण का कहना है कि पैरेंट्स और स्कूल मैनेंजमेंट में बेहतर तालमेल की बदौलत ही बच्चों के भविष्य का निर्माण होता है। स्कूलों को इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए।

स्कूल प्रिंसिपल पर अभद्रता का आरोप

अभिभावकों के मुताबिक कई अभिभावक स्कूल की प्रधानाचार्य से मिलने गए थे। स्कूल के कर्मचारियों ने कहा कि प्रधानाचार्य से मिलने जाने के लिए फोन जमा करना पड़ेगा। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने अभद्रता करते हुए कहा कि आपके बच्चे को किसी भी स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही हमारा प्रवेश स्कूल में बंद कर दिया गया है। अभिभावकों ने अपने बच्चे के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है।

उधर प्रिंसिपल कहना हैं कि कोई भी अभिभावक उनसे नहीं मिला है। अभिभावकों की ओर से लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।