ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना आसान, जाम से मिलेगी मुक्ति

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) नोएडा एक्सटेंशन(Noida Extension) में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी। जो लोग यहां रहते हैं और काम के सिलसिले में नोएडा-दिल्ली जाते हैं उन्हें जाम से बहुत जल्द छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि आने वाले 4 से 5 महीने में दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच एक और नया रास्ता खुल जाएगा। इस रास्ते को बनाने की तैयारी साल 2019 में शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी वजह के चलते कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। अब एक बार फिर से यहां काम शुरू हो गया है। फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (FNG Expressway) के पास इस नए रास्ते के खुल जाने से ग्रेटर नोएडा, वेस्ट और गाजियाबाद (Ghaziabad) की ओर जाना आसान हो जाएगा। वहीं, नोएडा एक्सटेंशन वालों को भी गौड़ सिटी चौक, किसान चौक और पर्थला गोलचक्कर (Parthala Golchakkar) होते हुए दिल्ली की ओर नहीं आना पड़ेगा।

नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-115 के पास सोरखा गांव के पास वाले कट से बिसरख रोड की ओर एफएनजी से जोड़ने के लिए एक रैंप बनाई जा रही है। इस रैंप के बन जाने से ट्रैफिक आसानी से एफएनजी पर चला जाएगा। इसके बाद दिल्ली-नोएडा की ओर आने वाली गाड़ियां फर्राटा भरते हुए बिना गौड़ सिटी चौक, किसान चौक और पर्थला गोलचक्कर जाए आ-जा सकेंगी।

इस रैंप की लागत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही । माना जा रहा है कि इसी साल जून तक काम पूरा हो जाएगा और जुलाई से इस रैंप को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

Read:  Noida ExtensionGreater Noida WestKhabri media, Breaking NewsNews Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *