Noida: आम्रपाली के 1500 फ्लैट खरीदारों का टूटेगा सपना!

दिल्ली NCR

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली(Amrapali) के फ्लैट खरीदारों(Flat Buyers)  के लिए बड़ी और बुरी ख़बर। उन लोगों के लिए जो पिछले दस सालों से घर का इंतज़ार कर रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों इनके पास एक मैसेज आया जिसके बाद सैकड़ों लोग डरे हुए हैं. मैसेज में उनके घर की बुकिंग कैंसिल करने की बात कही गई है।

आपको बता दें आम्रपाली के कुल 45-46 हजार फ्लैट बायर्स हैं जिसमें से 1,500 के आसपास सबवेंशन स्कीम वाले हमलोग हैं. कुछ दिनों पहले हम सबके पास एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि अगर हमनें बैंक में बकाया पैसा नहीं दिया तो घर कैंसिल हो जाएगा. 12 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसा जमा करना है. हमें न तो घर मिला, न हमारा पैसा मिला. अब कह रहे हैं घर कैंसिल कर देंगे.

अपने फ्लैट के लिए दे चुके हैं राशि

वहीं विकास चौधरी बताते हैं कि उन्होंने 2016 में फ्लैट बुक किया था.   होम लोन लिया था. 80 प्रतिशत तक पैसा जमा कर दिया था. आम्रपाली बिल्डर दिवालिया हो गया, ऐसे में घर अटक गया. सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट रिसीवर नियुक्त किया था, लेकिन उनसे भी समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. जब घर नहीं मिला तो मैंने होम लोन का ईएमआई देना बंद कर दिया. अब कह रहे हैं कि पैसा देना होगा, लेकिन घर का नामो-निशान नहीं है। ऐसे में वो लोग सहमें हुए हैं जो बैंक की ईएमआई भरने के साथ घर का किराया भी चुका रहे हैं।

Amrapali Residents noida-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News