Noida: जेपी अमन सोसायटी में डॉग अटैक..रिटायर्ड IAS जख़्मी

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि आए दिन इनका कोई न कोई शिकार होता ही रहता है। इसी कारण बच्चेस बूढ़े सभी इन आवारा कुत्तों से डरते हैं। नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में सेवानिवृत आईएएस सुबोध मेहता को आवारा कुत्ते ने काट दिया। वह ग्राउंड फ्लोर की गैलरी में निकलकर किसी से बात कर रहे थे तभी कुत्ते ने उनके पैर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ेंः Train: यात्रीगण ध्यान दें..13 सितंबर तक ये ट्रेनें रद्द हो गई

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad की इस सोसायटी में घंटे के हिसाब से फ्लैट..क्या है मामला?

सोसाइटी के टावर-14 में रहने वाले 74 वर्षीय सुबोध मेहता सुबह टहलने के लिए निकलते थे। जैसे ही वह ग्राउंड फ्लोर की गैलरी में निकलकर किसी से बात कर रहे थे, तभी कुत्ते ने उनके पैर हमला कर दिया।

सोसायटी एओए अध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि सोसायटी में आए दिन इस तरह के मामले आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सोसाइटी में कुछ लोग सोसाइटी में सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को भोजन करा रहे है। मना करने पर विरोध की स्थिति बन जाती है। ऐसे में निवासियों ने प्रमाण के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन को कार्रवाई नहीं हो रही है। डाग पालिसी का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। कुछ लोगों के चलते पूरी सोसाइटी में खौफ रहता है। छोटे और बुजुर्गों को लेकर डर बना रहता है। प्राधिकरण इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लें।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi