Ghaziabad की इस सोसायटी में घंटे के हिसाब से फ्लैट..क्या है मामला?

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Greater Noida News: गाजियाबाद की एक सिसोयटी से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां फ्लैट के मालिक कमरे को घंटों के हिसाब से किराये पर दे रहे हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वैभव खंड की विंडसर पार्क सोसायटी में कुछ फ्लैट मालिक अपने वन बीएचके फ्लैटों को दिन और घंटे के हिसाब से किराये पर देकर व्यवसाय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद में बाइक चोरों का आतंक..कई बाइक पर हाथ साफ

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद का दर्दनाक वीडियो..कुत्ते के काटने से मासूम की मौत

यह व्यवसाय विदेशी वेबसाइट के जरिये चल रहा है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों में असुरक्षा और डर का माहौल बन गया है। विंडसर पार्क रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने इसके विरोध में सोसायटी में जगह-जगह नोटिस चस्पा किया गया है।
770 फ्लैटों में से 200 हैं वन बीएचके फ्लैट
इस सोसायटी में वन, टू, थ्री और फोर बीएचके के लगभग 770 फ्लैट हैं। इनमें वन बीएचके के लगभग 200 फ्लैट हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि यहां वन बीएचके के फ्लैट की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।
ब्रोकर के रूप में काम कर रही अमेरिकी वेबसाइट
किराये पर फ्लैट देने के लिए एक अमेरिकी कंपनी ब्रोकर के हिसाब से काम कर रही है। जिसके माध्यम से घंटे और दिन के हिसाब से फ्लैट मालिकों को ग्राहक तलाश करने की जरूरत नहीं पड़ी रही है।
एक दिन का किराया तीन हजार से 3500 रुपये तक
इस सोसायटी में वन बीएचके फ्लैट का एक माह का किराया 17 हजार रुपये है। जबकि व्यवसाय कर रहे लोग फ्लैट का एक दिन का किराया तीन हजार से 3500 रुपये तक लेते हैं। इस तरह एक फ्लैट से एक माह में 60 हजार रुपये से अधिक की कमाई हो रही है। घंटे के हिसाब से फ्लैट को किराये पर लेने वाले लोग सोसायटी की सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। इनका पुलिस सत्यापन नहीं होता है। कुछ संदिग्ध युवक भी आते हैं। इससे असुरक्षा की भावना है।
नहीं दे रहे कोई टैक्स
लोगों का कहना है कि होटलों से नगर निगम टैक्स लेता है। ये कमरे में भी होटल की तरह ही दिन और घंटे के अनुसार किराये पर दिए जाते हैं। निगम को इनके बारे में जानकारी नहीं है। टैक्स नहीं लिया जाता है। आवासीय सोयायटी में इस तरह फ्लैटों में कारोबार नहीं किया जा सकता है। इससे अधिकारी पूरी तरह बेखबर हैं। पूर्व में आरडब्ल्यूए ने इस मुद्दे पर विशेष बैठक बुलाई थी लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला था।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi