Noida

Noida: नोएडा के टीचर की हैवानियत..पहले बच्चे को पीटा फिर पिटाई का वीडियो वायरल किया

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा में टीचर की बच्चे की खूब पिटाई, वीडियो भी किया वायरल

Noida News: नोएडा के एक स्कूल से जुड़ा हुआ हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के स्कूलों में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार और मारपीट की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। एक बार फिर से नोएडा के एक टीचर ने बच्चे की खूब पिटाई कर दी है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-55 (Sector-55) स्थित ग्रीन रिबन इंटरनेशनल स्कूल (Green Ribbon International School) का है। जहां स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर पर छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि टीचर ने पहले उनके बेटे के साथ मारपीट की फिर उसका वीडियो बनाकर स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) पर भेजा। इस मामले में शनिवार को थाना सेक्टर-24 में टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढे़ंः Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वाले कृपया ध्यान दें

बच्चे को पढ़ाई को दौरान खूब पीटा

बच्चे के पिता ने पुलिस (Police) को दी शिकायत में बताया है कि उनका 10 साल का बेटा सेक्टर-55 स्थित ग्रीन रिबन इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 3 में पढ़ता है। स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर उनके बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर अनिल कुमार उनके बेटे की पिटाई करते दिख रहे हैं। टीचर उनके बच्चे को एक प्रश्न को लेकर पीटते हुए दिख रहे हैं। पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी टीचर अनिल उनके बच्चे के साथ अक्सर मारपीट करता है। पहले भी कई बार आरोपी टीचर उनके बेटे के साथ मारपीट कर चुका है। पिता ने पुलिस को मारपीट का वीडियो भी सौंपा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

मानसिक रूप से बीमार हुआ बेटा

पिता ने आरोप है कि उनका बेटा घटना के बाद से काफी डर गया है। वह कमरे से बाहर नहीं निकल रहा है। वह अपने बेटे का इलाज करा रहे हैं। स्कूल मैनेजमेंट और टीचर की वजह से आज उनका बेटा शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार है। अगर उनके बेटे को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार स्कूल मैनेजमेंट और आरोपी टीचर होगा।

ये भी पढे़ंः Gurugram: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी खबर

आरोपी टीचर हुआ निलंबित

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल का भी नाम लिखा गया है। वहीं, इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है।