Noida- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे अंडरपास को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवेअंडरपास को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर बने सेक्टर-96 अंडरपास (Sector-96 Underpass) में साढ़े तीन महीने बाद अंधेरा दूर हो गया। अब यहां लाइटें जलनी शुरू हो गईं। इससे वाहन चालकों को राहत मिल गई। प्राधिकरण ने दिसंबर के लास्ट में इसको लगभग 99 करोड़ रुपये की लागत से बनाया था। पिछले एक सप्ताह तक अंडरपास (Underpass) पूरी तरह अंधेरे में था। यहां लाइटें नहीं जल रही थी। लेकिन अब अंडरपास के अंदर की लाइटों को शुरू कर दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Delhi मेट्रो में सफ़र करने वाले ये ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़ें

Pic Social media

प्राधिकरण (Authority) अंडरपास की लाइटों को जलाने के लिए बिजली कनेक्शन नहीं ले सका है। बता दें कि अभी आसपास की स्ट्रीट लाइटों के जरिये अंडरपास को रोशन करने के लिए बिजली सप्लाई ली गई है।

प्राधिकरण (Authority) के अधिकारियों के मुताबिक जल्द बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। अंडरपास में प्रवेश और बाहर निकलते समय कुछ नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं। इन लाइटों में पैनल लगना बाकी है। पैनल लगते ही सभी लाइटें जल जाएंगी। यह प्रक्रिया एक-दो दिन में पूरी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की DTC बस में तो हद ही हो गई!..वायरल वीडियो का सच क्या?

इस अंडरपास (Underpass) के अंदर अंधेरा दूर हो गया, लेकिन बाहर अभी अंधेरा है। अंडरपास में प्रवेश करते समय स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं। लोगों ने इसको लेकर कहा कि बाहर की लाइटें भी प्राधिकरण को जल्द ठीक करानी चाहिए जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस अंडरपास के सामने ही नोएडा प्राधिकरण का सेक्टर-96 में नई ऑफिस बन रही है। ऐसे में निर्माणाधीन ऑफिस के लिए सामान लाने को मालवाहक वाहन भी आते हैं। इसके साथ ही इस सर्विस रोड के जरिए कई सेक्टर, सोसाइटी और गांवों के लिए जाते हैं। अंधेरा होने पर यहां हादसा होने का खतरा रहता है।

इन सेक्टर के लोगों को हुआ फायदा

इस अंडरपास के शुरू होने से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बसे सेक्टरों के लोगों को लगभग किलोमीटर का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है और जाम भी नहीं लग रहा है। सेक्टर-44, 45, 46, 48, 96, 97, 98, 99, 124, 125, 126, 127, 128, रायपुर, छलेरा, बख्ताबरपुर नंगला-नंगली समेत कई सेक्टर-गांवों में आने-जाने वालों को फायदा हुआ है।