Noida Airport

Noida Airport: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट पहुंचने का रूट देखिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Airport से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की होगी बेहतर कनेक्टविटी, शुरू होने जा रहा है यह काम

Noida Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग-लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही यहां से फ्लाइट का संचालन शुरू हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक पहुंचने के लिए कनेक्टविटी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में नोएडा एयरपोर्ट की नोएडा, ग्रेटर नोएडा से कनेक्टिविटी के लिए 60 मीटर चौड़ी सड़क का विस्तार किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सेक्टरों को कनेक्ट करते हुए यह सड़क सीधे एयरपोर्ट से जुड़ेगी। इस सड़क का लगभग दो किमी हिस्सा बनना बाकी है।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा की इस सोसायटी में खुला मेडिकल सेंटर..फ्री में रेजिडेंट्स को मिलेगा इलाज

Pic Social Media

76.3 हेक्टेयर जमीने होगी अधिगृहीत

इसके लिए जिला प्रशासन 76.3 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत कर रहा है। जमीन अधिग्रहण के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। यूपी सरकार (UP Government) ने इसके मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञ समूह का गठन किया है। 60 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा को यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सेक्टरों से जोड़ती है।

ये भी पढे़ंः Noida: नोएडा में 26 जनवरी से बाइक वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल!

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी समस्या खत्म

इस सड़क के ज्यादातर हिस्से का निर्माण कार्य हो गया है, पर किसानों के साथ भूमि विवाद से जेवर तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था। जमीन अधिग्रहण को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद सभी समस्या खत्म हो चुकी है। इस सड़क से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए शेष हिस्सा का निर्माण करने की योजना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

750 मीटर है लंबाई

जमीन अधिग्रहण के लिए यमुना प्राधिकरण की तरफ से जिला प्रशासन को भेजे प्रस्ताव के तहत सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। दयानतपुर गांव की 76.3 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत होगी। इस भूमि पर 60 मीटर सड़क के साथ ही नोएडा एयरपोर्ट से वीआइपी एक्सेस रोड भी बनेगी। इसकी लंबाई लगभग 750 मीटर है।

भूमि अधिग्रहण होने के बाद जल्द से जल्द होगा निर्माण कार्य

उत्तर प्रदेश सरकार ने सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे के मूल्यांकन के लिए डा.संतोष कुमार की अध्यक्षता में समिति बनाई है। समिति की स्वीकृति के बाद यूपी सरकार जमीन अधिग्रहण के लिए धारा 11 की कार्रवाई शुरू करने की अधिसूचना जारी करेगी। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया के अनुसार एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा होगा। 29 किमी लंबी है 60 मीटर चौड़ी सड़क 60 मीटर चौड़ी सड़क की कुल लंबाई 29 किमी है।
इसमें से लगभग दो किमी सड़क का निर्माण होना बाकी है। यीडा के सेक्टरों में पहुंचने की मुख्य सड़क है। इस सड़क के निर्माण से यमुना एक्सप्रेसवे के अलावा जेवर तक पहुंचने के लिए एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाएगा।