Noida:283 पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर..दारोगा से लेकर कांस्टेबल शामिल

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा कमिश्नरेट से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होने वाला है। नोएडा कमिश्नरी (Noida Commissionerate) से 19 नवंबर को एक साथ 283 पुलिसकर्मी रिलीव किए जाने वाले हैं। इनमें छह थानेदार, 47 इंस्पेक्टर,136 दारोगा और 130 हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने इन्हें रिलीव करने के आदेश जारी किएौ हैं । इस आदेश को लेकर माना जा रहा है कि रविवार को कमिश्नरी के थानों में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा।
ये भी पढ़ेंः साइबर ठगों का नया जाल..कूरियर चार्ज के नाम पर महिलाओं से ठगी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सीमा-हैदर ने नोएडा में बनाया नया घर..जानिए यू-ट्यूब से कितनी कमाई?
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय बबलू कुमार के ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्थनांतरित होने वाले पुलिस कर्मियों को एक साथ 19 नवंबर को कमिश्नरी से रिलीव किया जाएगा। रिलीव होने वाले इंस्पेक्टर में सेक्टर 58 के थाना प्रभारी संजय सिंह का ट्रांसफर लखनऊ कमिश्नरी (Lucknow Commissionerate) के लिए, बिसरख के थाना प्रभारी अनिल राजपूत का गाजियाबाद, बादलपुर के प्रभारी ब्रह्म पाल सिंह का आगरा, सेक्टर 63 के प्रभारी अमित मान का आगरा किया गया।
इसके साथ ही कासना के प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल का कानपुर नगर और रबुपुरा के प्रभारी सुधीर कुमार का कानपुर कमिश्नरेट (Kanpur Commissionerate) के लिए ट्रांसफर किया है। इसके अलावा 136 दरोगा और 130 हैड कांस्टेबल का भी ट्रांसफर किया गया है, जिन्हें रिलीव किया जाएगा। इनके स्थान पर कमिश्नरी में अन्य जनपदों से स्थनांतरित होकर पुलिसकर्मी पहुंचने लगे हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi