Punjab में DNA से हो रही रिश्तों की पहचान
Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सरकार ने एक और मानवीय मिशन में बड़ी सफलता हासिल की है। ‘ऑपरेशन जीवनज्योत’ (Operation Jeevanjyot) के तहत राज्य सरकार ने पिछले 9 महीनों में 367 भिक्षावृत्ति और रैग-पिकिंग में फंसे बच्चों को बचाया है। इनमें से कई बच्चे ऐसे थे, जो अपनों से बिछड़ गए थे या मजबूरी में सड़कों पर जीने को मजबूर थे। अब इन बच्चों की पहचान DNA टेस्टिंग के ज़रिए उनके परिजनों से की जा रही है।

753 अभियानों में 367 बच्चे बचाए
आपको बता दें कि सितंबर 2024 में शुरू हुए ऑपरेशन जीवनज्योत (Operation Jeevanjyot) के तहत अब तक 753 बचाव अभियान चलाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर अभियान उन जगहों पर हुए, जहां बाल भिक्षावृत्ति और कूड़ा बीनने की घटनाएं आम थीं। 17 जुलाई को एक दिन में 17 छापेमारी अभियानों में 21 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें मोहाली से 13, अमृतसर से 4, और बरनाला, मानसा व फरीदकोट से अन्य बच्चे शामिल हैं। बठिंडा में 20 बच्चों की DNA जांच के लिए पहचान की गई है।
ये भी पढ़ेंः Punjab की इस पॉलिसी को किसानों का मिला भारी समर्थन, सरकार की योजना को बताया ‘भविष्य का मॉडल’
स्कूल, आंगनबाड़ी और आर्थिक सहायता
सरकार ने 350 बच्चों को उनके परिवारों तक सुरक्षित पहुंचाया, जबकि 17 बच्चों, जिनके परिजनों का पता नहीं चला, को बाल गृहों में रखा गया है। 183 बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाया गया, और 13 छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में शामिल किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 30 बच्चों को पढ़ाई के लिए 4,000 रुपये मासिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा, 16 बच्चों को पेंशन योजनाओं और 13 बच्चों को स्वास्थ्य बीमा कवर से जोड़ा गया है।
DNA जांच से परिवारों की पहचान
ऑपरेशन जीवनज्योत (Operation Jeevanjyot) के तहत DNA जांच के जरिए बच्चों के असली माता-पिता का पता लगाया जा रहा है। यह तकनीक उन बच्चों की पहचान सुनिश्चित करने में मदद कर रही है, जिनके परिवारों का कोई सुराग नहीं है। सरकार ने साफ कर दिया है कि बच्चों से जबरन भीख मंगवाने या मानव तस्करी में शामिल लोगों को 5 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा दी जाएगी। साथ ही, यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे को बार-बार भिक्षावृत्ति के लिए मजबूर करता है, तो उसे ‘अनफिट पेरेंट’ घोषित कर बच्चे की जिम्मेदारी राज्य लेगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार की नई पहल किसानों को मिल रहा नहरी पानी, जल संकट होगा दूर
सीएम मान का ड्रीम प्रोजेक्ट
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का ऑपरेशन जीवनज्योत एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका मकसद पंजाब को ऐसा राज्य बनाना है, जहां कोई बच्चा भूखा न सोए, सड़कों पर न रहे, और अपनी पहचान न खोए। यह अभियान न केवल बच्चों को शिक्षा और सुरक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उनके बेहतर भविष्य के लिए एक मजबूत नींव भी रख रहा है।

