New Year Party: नए साल पर पार्टी का मजा हर कोई लेना चाहता है, लेकिन अगर बजट सीमित हो तो सही विकल्प चुनना जरूरी है।
New Year Party: नए साल पर पार्टी का मजा हर कोई लेना चाहता है, लेकिन अगर बजट सीमित (Budget Limited) हो तो सही विकल्प चुनना जरूरी है। नोएडा में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स (Restaurants) हैं जहां आप केवल 199 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच अनलिमिटेड बुफे (Unlimited Buffet) और शानदार खाने का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में…
ये भी पढ़ेः New Year Plan: क्या आप भी न्यू ईयर मनाने हिमाचल-कश्मीर जा रहे हैं?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के गेट के पास स्थित फूड 4 यू में 261 रुपये में लंच और 314 रुपये में डिनर बुफे उपलब्ध है। वहीं, सेक्टर 18 में स्थित द सीक्यू फूड (The CQ Food) पर केवल 500 रुपये में अनलिमिटेड बुफे का आनंद लिया जा सकता है। यहां की वैरायटी और स्वाद इसे खास बनाती है। यह जगह सस्ते और स्वादिष्ट खाने के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही, सेक्टर 18 में स्थित बिहार ई बनारसी रेस्तरां में आप बिहार और बनारस के माहौल के साथ विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
My Buffet (Sector 62)
आईथंब टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित माय बुफे (My Buffet) में 199 रुपये और 399 रुपये के दो ऑप्शन मिलते हैं। 199 रुपये वाले बुफे में चिली पोटैटो, मंचूरियन, नूडल्स और इंडियन ग्रेवी शामिल हैं, जबकि 399 रुपये में नॉनवेज आइटम जैसे चिकन करी और स्नैक्स का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।

Sheroes Cafe (Noida Stadium)
नोएडा स्टेडियम में स्थित शीरोज कैफे (Sheroes Cafe) 450 रुपये में अनलिमिटेड बुफे ऑफर करता है। यहां स्टार्टर में चार आइटम और मेन कोर्स में पनीर, मिक्स वेज, दाल, रायता, पराठा, सलाद और स्वीट्स शामिल हैं। ड्रिंक्स में सॉफ्ट ड्रिंक, मॉकटेल, मोजिटो और कोल्ड कॉफी जैसे विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा, सेक्टर 46 स्थित गणेश्वरम रेस्टोरेंट भी फैमिली और दोस्तों के साथ पार्टी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
Outpost Haveli and Spectrum Mall (Sector 33A)
राजस्थानी थाली (Rajasthani Thali) का आनंद लेने के लिए चौकी हवेली एक शानदार जगह है। यहां का राजस्थानी खाना और पारंपरिक अंदाज इसे खास बनाते हैं। 20 व्यंजनों वाली थाली और पारंपरिक राजस्थानी माहौल आपका दिल जीत लेगा। वहीं, स्पेक्ट्रम मॉल में भी राजस्थानी थाली उपलब्ध है, हालांकि वहां गांव जैसा अनुभव नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ेः New Year Party: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पार्टी करने की सोच रहे तो खबर पढ़ लीजिए

Punjabi Dhaba-61 (Sector 61)
शॉप्रिक्स मॉल के बेसमेंट में स्थित पंजाबी ढाबा-61 (Punjabi Dhaba-61) किट्टी पार्टी से लेकर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने के लिए एक आदर्श जगह है। 500 रुपये में यहां स्टार्टर में दो स्नैक्स, सूप, सॉफ्ट ड्रिंक और मेन कोर्स में पनीर आइटम, वेज, दाल, ब्रेड, राइस, रायता, सलाद और मिठाई जैसे कई आइटम मिलते हैं।

