7 Dec 2023 Ka Rashifal..12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Trending Yours राशि दिल्ली NCR

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

7 दिसंबर.. आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ऑफिस में रखें ये चीजें, दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा कारोबार

मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ है और आपकी योजनाएं सफल होंगी। दोस्‍तों के साथ समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा और आपकी योजनाएं सफल होंगी। समाज में शुभव्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी। आपके लिए ग्रहों के शुभ योग बन रहे हैं और शाम तक कोई खास डील फाइनल हो सकती है। ऑफिस के काम में आपको विशेष सम्‍मान प्राप्‍त हो सकता है। भौतिक विकास का योग अच्छा है।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: देवी देवताओं की तस्वीरों को दान करना चाहिए कि नहीं, जान लें पहले ये जरूरी बात

वृष राशि (Taurus)
वृषभ राशि की  के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपको आपके किसी अजीज मित्र से बहुत अच्छा गिफ्ट प्राप्त हो सकता है.  अगर आप बहुत अधिक खुश होंगे. आज आपकी आय में वृद्धि हो सकती है,  जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी से आप अपने अक्षरों के साथ सद्भाव रखें. तभी आपकी तरक्की हो सकती है.  सेहत को लेकर आपका मन बहुत परेशान हो सकता है.  आप किसी अच्छे से डॉक्टर को दिखा कर अपना  इलाज करवाये.

मिथुन राशि (Gemini) इस राशि के लोग समय के साथ खुद को अपडेट करते रहें, यह आपके और आपके कार्यस्थल दोनो के लिए ही जरूरी है. व्यापार से जुड़े कागज और मानक पूरे रखें, क्योंकि सरकारी अधिकारी कभी भी जांच के लिए आ सकते हैं. युवा वर्ग यदि मन को शांत रखेंगे तो खुद को ऊर्जावान पाएंगे जो उन्हें काम करने के लिए प्रेरित करेगा. घरेलू बातों में स्वाभिमान अहंकार को लाना गलत होगा क्योंकि अहंकार घरेलू सौहार्द को प्रभावित करेगा, इसलिए कूल रहें. सेहत की दृष्टि से स्वास्थ्य सामान्य है बस हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाते रहे, बस खाली पेट रहने से बचें.

कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि के लोगों को नौकरी में अपने वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ही काम करना होगा, इससे ही करियर में प्रगति की ओर बढ़ सकेंगे. फुटकर व्यापारियों को नए बाजारों में प्रवेश करने के उपाय ढूंढना चाहिए, क्योंकि कारोबार का जितना ज्यादा विस्तार होगा उतना ही आपको लाभ होगा

सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोग कार्यस्थल पर व्यर्थ के मुद्दे पर बहस न होने दें, इससे आप अपनी सामाजिक छवि को खराब होने से बचा सकेंगे. ऐसे व्यापारी जो अपना माल एक्सपोर्ट  करते हैं, उन्हें माल खरीदने वाली संस्था के बारे में भी अच्छे से पता कर लेना चाहिए. युवाओं का हंसमुख व्यवहार उनके मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी कराएगा, समय मिले तो मित्रों की भी छटनी करते रहें.

कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। कुछ नया करने की सोच विचार करते रहेंगे। आप किसी काम में जल्दबाजी न दिखाएं। रचनात्मक कार्यों में गति आएगी और आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है।

तुला राशि (Libra) आज का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा. आज आपका मन किसी बात को लेकर बहुत अधिक परेशान हो सकता है.  व्यापार करने वाली जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.  आपके व्यापार मेंकिसी प्रकार का घाटा हो सकता है.  यदि आप पार्टनरशिप में अपना व्यापार चलाते हैं तो अपने पार्टनर पर अधिक विश्वास ना करें. आज आपके जीवन में फालतू कार्यों के भाव थोड़ा अधिक बनी रहेगी जिसके कारण आप थोडा थकावट महसूस कर सकते हैं.  आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, आपके आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है.  

वृश्चिक राशि (Scorpio) इस राशि के लोगों के लिए आज फायदे का दिन है। आज आपकी धन संबंधी योजनाएं सफल होंगी। अगर आज किसी काम से यात्रा पर जा रहे हैं तो आपका काम पूरा होगा। किसी देवस्थान की यात्रा से मन को सकून मिलेगा और आपके लिए कानूनी मामलों में सफलता के योग बने हैं। स्थान परिवर्तन की योजनाएं सफल होंगी और आपको ऑफिस में बॉस की तरफ से तारीफ सुनने को मिलेगी। दिन के बाद के हिस्‍से में उलझनों के बावजूद पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में हर्ष रहेगा और आपके कार्य पूर्ण होंगे। कार्यालय में भी आपके अनुकूल वातावरण बनेगा और लोग आपका सहयोग करेंगे।

धनु राशि (Sagittarius) दोस्तों और परिवार के साथ भोजन शेयर करने के लिए समय निकालें। इससे आपको उस रहस्य या नुकसान के बारे बताने का मौका मिलेगा जिससे आप चिंतित हैं। पैसा अभी आपके तनाव का कारण बन सकता है। आय के कुछ नए स्रोत मिलेंगे। आज रोमांटिक भावनाएं आपके दिन को कुछ खास बनाने वाली है। प्यार का इजहार करने के लिए आज का दिन शुभ है। अपने अंदर ऊर्जा महसूस करेंगे जो आपको प्रेरित करेगी। 

मकर राशि (Capricorn) अच्छी किस्मत आपके साथ है जिसमें यात्रा या आर्थिक लाभ की संभावना है। प्रियजन, अध्यापक या पड़ोसी से विवाद आपके जीवन में तनाव पैदा करेगा। लेखन या कला के बारे में अपनी चिंताओं को पूरी तरह से व्यक्त करें। नए अवसर या नया करियर भी आपको जल्दी ही मिलेगा। आज का दिन आपकी गंभीरता और सोच की गहराई को प्रदर्शित करता हैं। अपनी अंतःशक्ति के कारण आज आप अलग महसूस करेंगे

कुंभ राशि (Aquarius) आज दिन की शुरुआत अत्यंत शुभ समाचार के साथ होगी.कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी.परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा.किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा.व्यापार में विस्तार करने की योजना सफल होगी.नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण पद प्राप्त होगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बनेगी.अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है.भूमि के कार्य में सफलता प्राप्त होगी.रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

मीन राशि (Pisces) मीन राशि वालों का आज का दिन इधर उधर की भागदौड़ में निकलेगा. आप शारीरिक रूप से थोड़ा परेशान रह सकते हैं. हो सकता है आपका आर्थिक नुकसान हो. प्रॉपर्टी संबंधी विवाद सुलझने की संभावना है. आपको किसी मेडिकल इमरजेंसी में यात्रा पर जाना पड़ेगा. संतान को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं. 

Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।

READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2023-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-07 December-2023 rashifal-December- rashifal 2023 ka rashifal-rashifal 07 December-2023

Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)