भारत ने रचा इतिहास, टेस्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को दी मात

क्रिकेट WC खेल

Team India: भारतीय महिलाओं ने आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम (Wankhede Stadium) में वो कर दिखाया जो पिछले 46 साल में कभी नहीं देखने को मिला था। भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 8 विकेट से हराकर पहली टेस्ट जीत दर्ज की है।
ये भी पढे़ंः धोनी ने जिसे चाहा टीम ने उसे खरीद लिया, चैनई के CEO का बड़ा बयान

Pic Social Media

मुंबई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने अपनी पारी में 406 रन बनाए जिसमे स्मृति मांधना 74 रन और दीप्ति शर्मा ने 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में 187 रन की बढ़त बनाई जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में केवल 261 रन ही बना सकी और भारत के सामने 75 रन का टारगेट रखी जिसे भारत ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी पारी में भी स्मृति मांधना ने नाबाद 38 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Pic Social Media

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच साल 1977 से ही टेस्ट क्रिकेट खेलने का सिलसिला जारी है। हालांकि, दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच उतने हुए नहीं है। 1977 से अब तक यानी 46 सालों में सिर्फ 12 टेस्ट ही दोनों देशों की महिला टीमों के बीच खेले गए, जिसमें अब जाकर भारत को जीत नसीब हुई है। इससे पहले खेले 11 टेस्ट में 4 ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने जीते थे जबकि 6 टेस्ट ड्रॉ रहे थे।