NEET UG: ग्रेटर नोएडा के ऋषि श्रीवास्तव ने NEET-UG में लहराया परचम
NEET UG: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर जीटा-1 स्थित आम्रपाली ग्रैंड सोसाइटी (Amrapali Grand Society) निवासी ऋषि श्रीवास्तव (Rishi Shrivastava) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 1202वीं रैंक हासिल की है। ऋषि ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, अनुशासित दिनचर्या और परिवार के सहयोग को दिया है। उनका कहना है कि वह लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एडमिशन लेना चाहते हैं।

आपको बता दें कि ऋषि श्रीवास्तव (Rishi Shrivastava) ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-2 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी उनके मुख्य विषय रहे और उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए।
ये भी पढ़ेंः NEET Toppers List: नीट-UG के टॉपर्स बच्चों की लिस्ट देखिए
हर दिन 6-7 घंटे की पढ़ाई, सोशल मीडिया से दूरी
ऋषि ने कहा कि नीट (NEET) की तैयारी के दौरान वे प्रतिदिन छह से सात घंटे की पढ़ाई करते थे। सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल पढ़ाई और दोस्तों से नोट्स लेने-देने तक ही सीमित रखा। उनका मानना है कि पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास उन्हें परीक्षा में आत्मविश्वास देने में बेहद कारगर साबित हुआ।
ऋषि के पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। ऋषि ने कहा कि उनके पिता का सहयोग और मार्गदर्शन इस सफलता की राह में सबसे मजबूत स्तंभ रहा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वाले ये ख़बर जरूर पढ़ें
अन्य छात्रों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
ऋषि के अलावा, दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) के अन्य छात्रों ने भी नीट यूजी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। अंश सिंह ने 12362 और पंछील शर्मा ने 15602 रैंक हासिल की। स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा राय ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, ‘छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन ने यह शानदार परिणाम दिलाया है। नीट के साथ-साथ जेईई एडवांस में भी हमारे छात्रों ने स्कूल का नाम रोशन किया है।’

