ENBA अवॉर्ड्स में NDTV इंडिया की धूम..43 अवॉर्ड्स अपने नाम किए

TV
Spread the love

देश के मीडिया संस्थानों में अपनी अलग छवि और विश्वसनीयता कायम रखने वाले एनडीटीवी इंडिया का एक बार ENBA अवॉर्ड्स में डंका बजा है। चैनल ने कुल 43 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को न्‍यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर हिंदी के अवॉर्ड से नवाजा गया.  संजय पुगलिया ने अपने वीडियो संदेश में कहा ENBA अवॉर्ड्स के लिए आयोजकों को बधाई दी और एनडीटीवी के पत्रकारों को मिले अवॉर्ड्स के लिए आभार जताया. साथ ही ये भी कहा कि इन अवॉर्ड्स का हमारे लिए संदेश साफ है कि हम और मजबूती और मेहनत से बेहतर जर्नलिज्‍म कैसे करें. 

वहीं एनडीटीवी इंडिया के सीनियर मैनेजिंग एडिटर संतोष कुमार को न्‍यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर : वेस्‍टर्न रीजन ENBA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। संतोष कुमार ने कहा कि एनडीटीवी को मिले अवॉर्ड्स इस बात का संकेत है कि दर्शकों का भरोसा आज भी एनडीटीवी इंडिया पर ना सिर्फ कायम है बल्कि तेजी से बढ़ रहा है।

‘हम लोग’ को बेस्‍ट टॉक शो के अवॉर्ड (सिल्‍वर) से नवाजा गया. बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज हिंदी (इंटरनेशनल) का अवॉर्ड (ब्रॉन्‍ज) इजरायल-गाजा युद्ध की कवरेज के लिए उमाशंकर सिंह और कादंबिनी शर्मा को दिया गया. वहीं बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज इंग्लिश (इंटरनेशनल) का अवॉर्ड (सिल्‍वर) भी दोनों ने अपने नाम किया. कार्यक्रम के दौरान बेस्‍ट डिजिटल मीडिया न्‍यूज माइक्रोसाइट हिंदी के अवॉर्ड (सिल्‍वर) से भी NDTV को नवाजा गया. वहीं बेस्‍ट कवरेज ऑफ गैजेट्स इंग्लिश के लिए गैजेट्स 360 विद् टेक्निकल गुरूजी को अवॉर्ड (गोल्‍ड) से नवाजा गया. साथ ही बेस्‍ट कवरेज ऑफ टेक्‍नोलॉजी इंग्लिश के लिए टेक विद टीजी को भी अवॉर्ड (गोल्‍ड) से सम्‍मानित किया गया. 

न्‍यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर हिंदी : 
संजय पुगलिया, एडिटर-इन-चीफ, NDTV

न्‍यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर : नॉदर्न रीजन 
संतोष कुमार 

न्‍यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर : वेस्‍टर्न रीजन
संतोष कुमार 

बेस्‍ट न्‍यूज चैनल ऑफ द ईयर : 
NDTV 24×7

यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर : 
वेदांत अग्रवाल 

बेस्‍ट डिजिटल मीडिया न्‍यूज माइक्रोसाइट हिंदी : (सिल्‍वर)
ndtv.in/elections को चुनाव कवरेज के लिए