Greater Noida West: सुपरटेक EV1..रजिस्ट्री तो भूल जाइए!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: तमाम सोसायटी में धड़ाधड़ रजिस्ट्री हो रही है। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बड़ी और पुरानी सोसायटियों में से एक सुपरटेक ईकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) के लोगों का सपना..अब शायद ही हकीकत बन पाए। इसके पीछे की वजह भी जान लीजिए।

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच नया एक्सप्रेसवे..सेक्टर 94 से ग्रेटर नोएडा के इन इलाक़ों की चाँदी

31 मार्च की आखिरी तारीख बीत गई है और अब रजिस्ट्री की उम्मीद सिर्फ सपने से ज्यादा कुछ नहीं है। इस बात से बिलकुल नकारा नही जा सकता है कि अगले 4-5 सालों तक रजिस्ट्री नहीं होने वाली है। लोगों ने बहुत मेहनत और प्रयास किया था, परंतु अंततः सच्चाई सामने आ गई है। हमें स्पष्ट होना चाहिए कि ‘Eco Village 1’ की रजिस्ट्री के मामले में केवल अधूरा वादा था, जिसमें कोई सत्य नहीं था। लोगों की आशाओं को जीतने के लिए केवल हवा बनाई गई थी।

इस संदेहात्मक स्थिति के सामने हमें जागरूक रहने की जरूरत है। हमें अगली कठिनाईयों का सामना करना होगा, पर हमें अपने हौंसले को कभी नहीं हारने देना चाहिए। इस समय में, हमें आन्दोलन, सामाजिक और कानूनी माध्यमों से, विशेष तरीको  से अपने हकों की रक्षा के लिए साथ मिलकर काम करना होगा। रजिस्ट्री के संदर्भ में, अभी से और भविष्य में जो भी वैधानिक, कानूनी व आंदोलन की दिशा में कार्यवाही होगी, हम सबको पुरजोर सोसायटी स्तर पर, आम सहमति के साथ निरंतर अग्रसर रहना होगा।

इकोविलेज़-1 अनेकों प्रोपर्टी डीलर्स ने भी, 31 मार्च 2024 के पहले रजिस्ट्री हो जाएगी की दुहाई दे दे कर, सैकड़ों बायर्स को मुंगेरीलाल वाला ख़्वाब दिखा दिखा कर उनको आसमानी रेट पर फ्लैट खरीदवा दिया, रजिस्ट्री की झूठी खबरों और झूठे ख्वाबों के वजह से सैकड़ों बायर्स ने हाई बैंक इंटरेस्ट पर पर्सनल लोन लेकर फ्लैट खरीद लिया, मगर, अब पिछले एक सप्ताह से, जबसे यह रजिस्ट्री न हो पाने वाली बात प्रकाश में आने लगी है, फ्लैटों के रेट फिर से तेजी से नीचे आने लगे हैं। बेचारे काफी सारे नए बायर्स जो रीसेल में 4-6 महीने के भीतर भीषण बढ़े रेट पर फ्लैट खरीदें हैं वह इस रजिस्ट्री वाली झूठी अफवाह और आश्वासन के कारण… अब वह ऐसी अफवाहों वालो को कोसना शुरू कर दिए हैं। क्योंकि अब फ्लैटों के रेट फिर से गिरना चालू हो गए हैं।

हम सबको मिलकर, एकसूत्रीय, एकमात्र रजिस्ट्री के मुद्दे पर ही फोकस करके बड़े आन्दोलन और कानूनी लड़ाई पर फोकस करना ही होगा। और कोई विकल्प नही।