Noida फिल्म सिटी से बड़ी ख़बर..इस चैनल के संपादक ने दिया इस्तीफा

TV

नोएडा के सेक्टर 16A से चलने वाले नैशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी ने न्यूज इंडिया(News India) के नए एडिटर-इन-चीफ (Editor in chief) पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल विजय त्रिवेदी की नई पारी का पता नहीं चल पा रहा है।

इसके पहले विजय त्रिवेदी हिंदुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी में बतौर संपादक काम कर रहे थे। विजय त्रिवेदी लंबे समय तक एनडीटीवी(NDTV) में रहे। उसके बाद सहारा समय(Sahara Samay) न्यूज नेशन(News Nation) समेत कई चैनलों में वो अहम भूमिका निभा चुके हैं।

बेहद विनम्र स्वभाव के विजय त्रिवेदी अपने तीखे सवालों के लिए जाने जाते हैं। विजय त्रिवेदी ने एनडीटीवी में रहते हुए गुजरात के तत्कालीन सीएम और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू जहाज में लिया था। ये इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा था।

विजय त्रिवेदी ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1985 में ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times of India) समूह के हिंदी अखबार ‘नवभारत टाइम्स’ (Navbharat Times) से की थी। वह ‘इंडिया टुडे’ (India Today) के साथ भी काम कर चुके हैं। विजय त्रिवेदी नई दिल्ली में ‘राजस्थान पत्रिका’ (Rajasthan Patrika) के नेशनल एडिटर भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह ‘यूएनआई’ न्यूज एजेंसी की हिंदी सेवा ‘यूनिवार्ता’ (UNIVARTA) के एडिटर के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

ख़बरीमीडिया की तरफ से विजय त्रिवेदी को नई पारी के लिए अग्रिम बधाई!

READ :  Senior Journalist-Vijay Trivedi-Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism