पाकिस्तान में नवाज की संपत्ति जब्त, बुशरा बीबी पर गिरफ्तारी की तलवार

TOP स्टोरी Trending इंटनेशनल

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Pakistan:
पाकिस्तान की कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के खिलाफ एक्शन लिया है। जहां नवाज शरीफ की संपत्ति और बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को गिरफ्तार किया जा सकता है। बीते शनिवार को नवाज को कोर्ट से राहत मिली तो दूसरी तरफ पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की पत्नी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Ayodhya में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड..जानिए और क्या है ख़ास?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Greater Noida में नीलाम होगी अतीक अहमद की कोठी..जानिए कीमत
आपको बता दें कि इस्लामाबाद की कोर्ट ने अस्थायी राहत देते हुए अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में 2020 में जब्त की गईं थी। उनकी सभी प्रकार की संपत्ति लौटाने का आदेश दिया। इस्लामाबाद कोर्ट के जस्टिस (Court Judge) मोहम्मद बशीर ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता नवाज शरीफ के खिलाफ तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई की।

Pic Social Media

नवाज शरीफ लगभग चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटे थे।। कोर्ट के जस्टिस मोहम्मद बशीर को सूचित किया गया कि शरीफ ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उनको गिरफ्तार करने के लिए जारी वारंट को रद्द कर दिया गया है। इसलिए उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश को वापस लिया जा सकता है। शरीफ को तोशाखाना मामले में अपराधी घोषित होने के बाद तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वहीं शरीफ की 2020 में करीब 200 एकड़ कृषि भूमि, मर्सिडीज बेंज कार, लैंड क्रूजर कार और अन्य वाहन जब्त किए गए थे।
इमरान की पत्नी बुशरा हो सकती हैं गिरफ्तार
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है। शनिवार को मिली एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है। द न्यूज इंटरनेशनल अखबार की खबर के मुताबिक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो बुशरा बीबी से प्राप्त राशि संबंधित मिले सबूत के हिस्सों की जांच कर रहा है। जहां भ्रष्टाचार रोधी संस्था को कुछ नए सबूत मिले हैं। जिनकी पुष्टि होने पर बुशरा बीबी का दर्जा गवाह से आरोपी में बदल जाएगा।

पीटीआई सरकार ने भ्रष्टाचार करने का लगाया आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी बनने के बाद 49 वर्ष की बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। वहीं एनएबी ने अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में 13 नवंबर को बुशरा बीबी और उनकी करीबी सहयोगी फराह शहजादी की भी मांग की है। पिछले गुरुवार को सरकारी सूत्रों से कई टीवी चैनल पर फराह शहजादी की ओर से भ्रष्टाचार की खबरें सामने आई। खबरों में दावा किया गया कि फराह शहजादी की चल-अचल संपत्ति में 2017 से 2020 तक करोड़ों रुपये की वृद्धि हुई है। फराह शहजादी पर पीटीआई सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है।

Read Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi