मेरठ ही नहीं दिल्ली में भी दौड़ेगी नमो भारत..ये रही डिटेल

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR

Namo Bharat Rapid Rail: नमो भारत मेरठ ही नहीं दिल्ली में भी दौड़ेगी। नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) मेरठ दक्षिण स्टेशन तक चलने के बाद इस साल के अंत तक दिल्ली (Delhi) में दौड़ेगी। एनसीआरटीसी (NCRTC) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ये रही पूरी डिटेल…

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेः Delhi देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

आपको बता दें कि आरआरटीएस (RRTS) का प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अक्टूबर 2023 में इस खंड का उद्घाटन किया था। इसके बाद मार्च 2024 से 17 किलोमीटर लंबे और खंड को शुरू किया गया।

वर्तमान में यात्रियों (Passengers) के लिए 34 किलोमीटर लंबे खंड पर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। एनसीआरटीसी ने मेरठ दक्षिण स्टेशन तक ट्रेन को यात्रियों के लिए चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन (Modinagar North Station) से ट्रेन मेरठ दक्षिण स्टेशन तक और चलेगी। इसके लिए सिस्टम अपग्रेड कर दिया है।

फिलहाल ट्रेन को ट्रायल के लिए चलाया जा रहा है। इस माह के अंत तक ट्रेन मेरठ दक्षिण स्टेशन (Meerut South Station) तक चलेगी। इस तरह ट्रेन 42 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर चलेगी।

ये भी पढ़ेः Noida से दिल्ली..इन रास्तों पर जाने से पहले यें ख़बर पढ़ लें

Pic Social Media

दिल्ली-गाजियाबाद के भूमिगत खंड में तैयार 4 सुरंग

दिल्ली और गाजियाबाद (Delhi And Ghaziabad) के भूमिगत खंड में 4 सुरंग हैं। चारों सुरंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 2 सुरंग आनंद विहार स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन की दिशा में बनाई हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने गाजियाबाद खंड में सुरंग बनने के बाद उससे बाहर निकलने के लिए रैंप का निर्माण भी पूरा कर लिया है।

इससे आनंद विहार भूमिगत स्टेशन साहिबाबाद की ओर एलिवेटेड खंड (Elevated Section) से जुड़ गया है। साहिबाबाद में रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन (Rapid Rail Transit System Train) के लिए बनाए रैंप का निर्माण कार्य पूरा हो गया। रैंप से होकर ही साहिबाबाद की ओर के एलिवेटेड से ट्रेन भूमिगत और भूमिगत खंड की ओर से आने वाली ट्रेन एलिवेटेड खंड पर पहुचेंगी।

एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स (Puneet Vats) ने कहा कि दिल्ली में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। मेरठ दक्षिण स्टेशन तक ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके बाद दिल्ली में ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।