IPL 2024 से दूर रहेंगे मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ! नया अपडेट आया सामने

क्रिकेट WC खेल

IPL: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि वो आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं क्योंकि हार्दिक अगले महीने होने वाली अफगानिस्तान (Afganistan) सीरीज से चोट की वजह से बाहर हो गए है।
ये भी पढे़ंः द.अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज से पहले घर लौटे विराट, टीम की बढ़ी टेंशन

Pic Social Media

भारतीय टीम (Indian team) अभी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर है और इस दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया को घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या बाहर हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि हार्दिक पांड्या का अफगानिस्तान की सीरीज से बाहर होना तय है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक चोटिल हुए थे। टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए लीग मुकाबले में हार्दिक की एड़ी में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो अभी तक उबर नहीं सके हैं।

हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन के लिए गुजरात से ट्रेड कर के अपनी टीम में शामिल करने के बाद उन्हें रोहित शर्मा की जगह पर नया कप्तान घोषित किया जिसके बाद मुंबई इंडियंस की काफी आलोचना भी हुई। लेकिन अब अगर हार्दिक पांड्या आईपीएल के अगले सीजन से बाहर रहते है तो देखने वाली बात ये होगी कि हार्दिक की जगह टीम की कप्तानी दुबारा रोहित करते है या सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारी दी जा रही है।