MP: बकाएदारों का 450 करोड़ का बिजली बिल माफ़ होगा?

मध्यप्रदेश राजनीति

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार भी बिजली उपभोक्ताओं का तोहफा देने की तैयारी कर रही है। एमपी सरकार ने बिजली बिल न भर पाए छोटे उपभोक्ताओं को इस भार से मुक्त करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ेंः आम्रपाली के फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: SWAG की सराहनीय पहल का स्वागत कीजिए

27 अगस्त को भोपाल में लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद ऊर्जा विभाग इसका मसौदा तैयार कर रहा है। जिसके मुताबिक प्रदेश में 1 किलो वॉट के सिंगल फेस कनेक्शन वाले बकायादारों के अगस्त तक के बिल माफ किए जाएंगे। मप्र में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कुल उपभोक्ता 1.25 करोड़ हैं, जिनमें 1 किलोवाट भार वाले 1 करोड़ उपभोक्ता हैं इनमें 70 लाख बकायादार उपभोक्ता हैं, जिन पर 450 करोड़ रुपए का बकाया है।

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस मसौदे को मंजूरी मिलनी थी। लेकिन कुछ संशोधनों के कारण यह प्रस्ताव कैबिनेट में नहीं रखा जा सका। अब सितंबर के पहले सप्ताह तक इस पर शासन की मुहर लगने के बाद इस पर अमल शुरू हो जाएगा। इसके बाद सितंबर में इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आएगा।
5 वर्ष में तीसरी बार बिजली माफ होंगे बिल
2018 में पहली बार विधानसभा चुनाव से पहले जुलाई में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि पंजीकृत श्रमिक और बीपीएल परिवारों पर जून 2018 तक के बकाया की वसूली नहीं होगी। उस वक्त 5 हजार 179 करोड़ की राशि माफ की गई।2022 मार्च में दूसरी बार सीएम शिवराज ने कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया। उन्होंने अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के बिलों को माफ करने की घोषणा की थी। सरकार ने लगभग 6414 करोड़ रुपए माफ कि​ए।
2023 में अब तीसरी बार फिर विस चुनाव से पहले प्रदेश में एक किलोवाट भार वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिलों को माफ किया जा रहा है। इन उपभोक्ताओं पर करीब 450 करोड़ बकाया है।
Read mp assembly election, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi