हिमाचल में लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव में भी कमल खिलेगा: डॉ. महेश शर्मा

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति

Dr. Mahesh Sharma: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का दौर जारी है। पहले दो चरणों की वोटिंग (Voting) हो चुकी है। चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। यहां से बीजेपी (BJP) के लोकप्रिय प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) मैदान में हैं। जनता का असीम स्नेह को देखते हुए डॉ. महेश शर्मा की जीत की हैट्रिक तय मानी जा रही है।
ये भी पढ़ेः लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव में कमल खिलाने की तैयारी में डॉ. महेश शर्मा

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

फिलहाल डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) हिमाचल प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। हिमाचल में 4 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसी दिन राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा। वही सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस ने अपने 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया है। इन पर होने वाले उपचुनावों के नतीजे भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे। यही वजह है कि डॉक्टर महेश शर्मा हिमाचल प्रदेश की जनता से बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील कर रहे है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्रवास के दौरान डॉ. महेश शर्मा भटियात विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें संबोधित किया। डॉ. शर्मा ने चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।
ये भी पढ़ेः गौतमबुद्ध नगर के बाद हिमाचल के कांगड़ा में कमल खिलाने पहुंचे डॉ. महेश शर्मा
इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा चंबा लोकसभा के भटियात विधानसभा (Bhatiat Assembly) में प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज के साथ पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शामिल हुए। डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा देते हुए वहां की जनता से चुनाव में कमल खिलाने की अपील की।