खेलों को नई ऊंचाई दे रही मोहन सरकार
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने आज भोपाल के मनोरम बड़े तालाब स्थित मध्यप्रदेश वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी (Madhya Pradesh Water Sports Academy) में ‘8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स एवं 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप’ का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों से सीधा संवाद करते हुए सीएम डॉ. यादव ने प्रदेश की खेल नीति की मजबूती को रेखांकित किया। पढ़िए पूरी खबर…
खेलों को नई ऊंचाई दे रही मोहन सरकार
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार खेल के हर क्षेत्र को पूर्ण प्रोत्साहन दे रही है और इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस चैंपियनशिप में भी मध्यप्रदेश की टीम शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम और ऊंचा करेगी।
ये भी पढ़ेंः MP News: बुंदेलखंड को CM मोहन यादव की बड़ी सौगात, लांच नदी परियोजना समेत अनेक योजनाओं को मिली हरी झंडी
बड़ा तालाब बनेगा देश का प्रमुख वॉटर स्पोर्ट्स हब: सीएम मोहन
बड़े तालाब की प्राकृतिक सुंदरता, स्वच्छ जल और अनुकूल परिस्थितियों की प्रशंसा करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों से यह स्थल अब देश के प्रमुख वॉटर स्पोर्ट्स केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है। मध्यप्रदेश अब राष्ट्रीय स्तर की वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का पसंदीदा आयोजन स्थल बन चुका है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हर विधानसभा में खेल स्टेडियम की गारंटी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मुख्यमंत्री के विजन की सराहना की और कहा कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में जल्द ही प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल, खिलाड़ी और खेल मैदान का उन्नयन मोहन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का बड़ा कदम, पंचायतों के लिए मास्टर प्लान बनाने की अपील
23 राज्यों के 500 से अधिक जूनियर खिलाड़ी शामिल
26 से 30 नवंबर तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 23 राज्यों से आए लगभग 500 से अधिक जूनियर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मध्यप्रदेश वर्तमान में राष्ट्रीय रोइंग में चैंपियन है और यह आयोजन सीएम मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में खेलों के प्रति प्रदेश की गंभीरता का जीता-जागता प्रमाण है। सीएम डॉ. मोहन यादव की खेल-प्रेमी सोच और दूरदर्शी नीतियों से मध्यप्रदेश अब खेलों के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है।

