MP News

MP News: मोहन यादव सरकार ने पेश किया ऐतिहासिक बजट 2025-26, हर ओर हो रही तारीफ

मध्यप्रदेश
Spread the love

MP News: मोहन यादव सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए लाभकारी: शिवराज चौहान

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Sarkar) ने विधानसभा में बजट 2025-26 पेश कर दिया है। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। बजट 2025-26 को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी बात कही है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस बजट को ऐतिहासिक और मध्य प्रदेश के लिए कल्याणकारी बजट बताया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बजट को लेकर कहा कि बजट विकास को बढ़ावा देगा।
ये भी पढे़ंः MP Budget: CM मोहन यादव का लोक लुभावन बजट..नौकरी..कॉलेज..ITI और जानिए क्या ख़ास?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि यह 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का बजट अब तक का ऐतिहासिक बजट है, जिसमें सभी वर्गों के लिए पर्याप्त धनराशि रखी गई है। यह मध्य प्रदेश में विकास के लिए सभी द्वार खोलने का काम करेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी मध्य प्रदेश के बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित मध्य प्रदेश का बजट है। यह बजट राज्य के विकास और जनकल्याण को नया गति प्रदान करेगा और एक नई दिशा भी दे रहा है। एक तरफ बुनियादी ढांचे के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है। वहीं ओर कृषि और निवेश को बढ़ाने के लिए इस बजट में सभी प्रयास किए गए हैं।

ये भी पढे़ंः MP News: MP में बजट से पहले CM मोहन यादव ने BJP विधायकों की बुलाई बैठक, दिए अहम निर्देश

मोहन यादव सरकार के बजट की हो रही है खूब तारीफ

मध्य प्रदेश के बजट 2025-26 को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि बजट में गरीबों, किसानों समेत सबकी बात की गई है। यह बजट सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला बजट है। मध्य प्रदेश पर्यटन की नजरिये से कैसे आगे बढ़े, इस पर हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अपने आप में अच्छा बजट है, यह एमपी को आगे ले जाने वाला बजट है। मध्य प्रदेश के बजट पर एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ज्ञान पर पूरा ध्यान दिया गया है, यह विकास और कल्याण का निरंतर अभियान है। अगर प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है तो हर राज्य को इसमें योगदान देना होगा। एमपी का बजट उसी योगदान के संकल्प के साथ आया है।

लाड़ली बहन योजना अटल पेंशन योजना से जोड़ी जाएगी

वित्तमंत्री देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने बजट के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य की लाड़ली बहन योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ेगी। उन्होंने लाड़ली बहन योजना के लिए 18,679 करोड़ रुपये का आवंटन बजट में किया। इस बजट (Madhya Pradesh Budget) में खेती-किसानी पर सरकार ने विशेष रूप से जोर दिया है। सरकार ने खाद्य तेलों के मिशन के लिए 183 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। वित्तमंत्री ने आगे बताया कि किसानों को बिजली के प्रयोग पर रियायत मिलती रहेगी। इसके लिए सरकार ने 19,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। किसानों को प्रोत्साहन से जुड़ी योजनाओं के लिए 5,230 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बजट का आकार 15 फीसदी बढ़ाया

वित्तमंत्री ने आगे बताया है कि साल 2047 तक सरकार ने राज्य की जीडीपी को 250 लाख करोड़ रुपये पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने इस बार बजट का आकार 15 फीसदी बढ़ाया है। सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने पर फोकस करेगी। सरकार का टारगेट राज्य में 39 औद्योगिक क्षेत्रों के जरिए 3 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा करने पर होगा।