Uttarakhand

Uttarakhand: देहरादून में होली मिलन समारोह में शामिल हुए CM धामी, ई-कोष वेबसाइट का किए शुभारंभ

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: UCC महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रही है: CM धामी

Uttarakhand: देशभर में 14 मार्च को धूम धाम से होली का पर्व मनाया जाएगा। होली (Holi) की धूम देशभर में पहले से ही देखने को मिल रही है। उत्तराखंड भी होली की रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम (Holi Milan Program) में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम देहरादून (Municipal Corporation Dehradun) में वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से बनाई गई ई-कोष वेबसाइट (E-Kosh Website) का भी उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, देहरादून में 31 अपंजीकृत मदरसों पर लगा ताला

सीएम धामी (CM Dhami) ने सभी प्रदेशवासियों को हर्ष, उल्लास, उत्साह और रंगों से भरे होली के पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली का पर्व समाज में सांस्कृतिक एकता को मजबूत कर सद्भाव की भावना को भी बढ़ाता है। सीएम ने कहा कि इस सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सभी को लगातार प्रयास करने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी ट्रिपल इंजन सरकार देहरादून के प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। देहरादून नगर निगम जहां एक ओर उच्च गुणवत्ता वाली जन सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ देहरादून में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

केदारपुरम में 5 करोड़ की लागत से 3.5 हेक्टेयर भूमि पर योगा पार्क का निर्माण हो रहा है साथ ही यमुना कॉलोनी में 1.3 करोड़ की लागत से नया पार्क बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं उच्च गुणवत्ता वाली अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था बनाने के लिए 2 स्थानों पर मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किए गए हैं और स्वच्छता सेनानी सम्मान योजना के तहत वार्डों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 पर्यावरण मित्रों को दस हजार रुपए प्रतिमाह सम्मानित भी किया जा रहा है।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी ने किया महिला सारथी योजना की शुरुआत, स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा, होगा यह लाभ

Pic Social Media

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि नगर निगम द्वारा भवन कर के भुगतान की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही वित्तीय मामलों में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से ई-कोष वेबसाइट बनाई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर निगम देहरादून को भारत में 68वां स्थान और राज्य के सभी नगर निगमों में पहला स्थान मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल देहरादून की स्वच्छता रैंकिंग में और सुधार होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनभावनाओं के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के भूमि कानून का विधेयक विधानसभा में पारित हो चुका है। राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भूमि कानून लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने यूसीसी (UCC) को लेकर कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। यूसीसी महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक नया अध्याय लिख रही है और महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रही है। सीएम ने कहा कि यूसीसी की यह गंगा देश के हर राज्य को लाभान्वित करने का काम करेगी। उत्तराखंड में निवेश करने के लिए निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है, उन्हें सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमतियां दी जा रही हैं। अपने सफर पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि 4 जुलाई 2021 को शपथ लेने के बाद उन्होंने राज्य में सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया था। इन साढ़े तीन सालों में राज्य में 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है। यह दौर रोजगार का भी दौर है।