MP News

MP News: CM मोहन यादव ने लटेरी को दिए ढ़ेरों सौगात, इन योजनाओं से बदलेगी सूरत

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: विदिशा जिले के लटेरी दौरे पर पहुंचे CM मोहन यादव, कई विकास कार्यों की किए शुरुआत

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदिशा (Vidisha) जिले के लटेरी को बड़ी सौगात दे दी। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) विदिशा जिले के लटेरी (Lateri) दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लटेरी क्षेत्र के लिए 132 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के लिए झोली खोल दी। लटेरी दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि विदिशा जिला विकास की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। मैं विदिशा जिले के लटेरी के लिए सौगातें लेकर आया हूं। इन विकास कार्यों से लटेरी और आसपास के क्षेत्र को नई रफ्तार मिल सकेगी। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं की रूपरेखा बताई।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव की नई पहल, CM हाउस में लगेगा जनता दरबार, जान लीजिए क्या होगी टाइमिंग

लेटरी में होगें ये विकास कार्य

सीएम मोहन यादव ने लटेरी ()Lateri की विशिष्टताओं और संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि वह सिरोंज और लटेरी के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। 99.80 करोड़ रुपये की लागत से सिरोंज में सीएम राइज स्कूल की आधारशिला रखी गई, जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 करोड़ रुपये की लागत से सिरोंज बायपास निर्माण की भी इस दौरान घोषणा की। नल जल परियोजनाओं के तहत 360 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजनाओं की जानकारी सीएम ने दी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

आनंदपुर में कॉलेज बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे कहा कि ब्यावरा-सिरोंज मार्ग, सिरोंज-बासौदा टू-लेन सड़क और लटेरी-शमशाबाद मार्ग का निर्माण भी राज्य सरकार की प्राथमिकता है। लटेरी (Lateri) नगर में सिविल अस्पताल का उन्नयन और पिपलियाहाट में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज अब हर जरूरतमंद को मिल रहा है। सीएम मोहन यादव ने आनंदपुर में महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा भी की।

ये भी पढ़ेंः MP: मध्य प्रदेश के गांवों की बदल जाएगी सूरत, मोहन यादव सरकार 827 वनग्राम को बनाएगी राजस्व ग्राम

कांग्रेस पर सीएम ने बोला हमला

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर जोरदार हमला भी बोला। सीएम मोहन यादव ने कहा कि इन लोगों ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की मदद नहीं की। कांग्रेस ने केवल जनता को गुमराह किया, वहीं बीजेपी सरकार ने विकास और कल्याण को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का उदाहरण देते हुए धार्मिक स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की योजना को लेकर भी जानकारी दी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने से हमें जो आनंद मिला, वैसा ही आनंद भगवान कृष्ण के स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने से मिलेगा.।