MP News: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है।
MP News: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) के तहत लाभार्थी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। योजना की 25वीं किस्त 16 जून 2025 को जारी की जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) जबलपुर के शहपुरा विकासखंड के ग्राम बेलखेड़ा (Belkheda) में आयोजित लाडली बहना एवं महिला सम्मेलन के दौरान 1 करोड़ 29 लाख लाभार्थियों के खातों में 1551.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। जबलपुर कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पढ़िए पूरी खबर…
अहमदाबाद विमान हादसे के कारण रुकी थी किस्त
आपको बता दें कि गत 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया (Air India) विमान हादसे के कारण लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी नहीं की गई थी। इस हादसे के बाद सरकार ने किस्त को स्थगित कर 16 जून की तारीख निर्धारित की। इससे पहले, मई 2025 में 24वीं किस्त के रूप में 1552.38 करोड़ रुपये 1 करोड़ 27 लाख लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने कामकाजी महिलाओं को दी बड़ी सौगात, 8 नए वर्किंग वूमेन हॉस्टल को मिली मंजूरी

लाडली बहना योजना: हर महीने 1250 रुपये
लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जून 2023 से अप्रैल 2025 तक इस योजना के तहत 35,329 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक 1 करोड़ 29 लाख लाभार्थियों के खातों में 25,332 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई है।
भविष्य में 3000 रुपये मासिक सहायता का वादा
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा, ‘हमारी सरकार बनने के बाद से लाडली बहनों को लगातार आर्थिक सहायता दी जा रही है। शुरुआत में 1000 रुपये प्रतिमाह दिए गए, फिर 2023 से 1250 रुपये दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में हम इस राशि को बढ़ाते जाएंगे। अगले पांच सालों में लाडली बहनों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह देने का लक्ष्य है।’
लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) की शुरुआत में लाभार्थियों को 1000 रुपये मासिक सहायता दी जाती थी। अक्टूबर 2023 से इस राशि में 250 रुपये की वृद्धि की गई, और अब हर महीने 1250 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने भविष्य में इस राशि को और बढ़ाने का ऐलान किया है, जिससे महिलाओं को और अधिक आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः MP News: अब इन बच्चों की कोचिंग का खर्च उठाएगी एमपी सरकार, CM मोहन यादव ने किया ऐलान
महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का कदम
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना ने लाखों महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। 16 जून को होने वाला यह आयोजन न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगा, बल्कि महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा।

