वैभव के अंतिम संस्कार में पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा..परिजनों ने की इंसाफ की फरियाद

दिल्ली NCR

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर (Bilaspur) के व्यापारी अरुण सिंघल के पुत्र वैभव सिंघल का रविवार रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) शामिल हुए। परिवार ने सांसद डॉक्टर महेश शर्मा से हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सरकार हरसंभव पीड़ित परिवार की मदद करेगी।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: 13 दिन बाद मिला कारोबारी के बेटे का शव..परिवार ने पुलिस पर लगाए संगीन इल्जाम

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिलासपुर व्यापारी अरुण सिंघल के बेटे वैभव सिंघल का रविवार सुबह चचूरा नहर में शव बरामद हो गया था। शव बरामद होने के बाद रविवार रात को ही वैभव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) बीते रविवार रात अंतिम संस्कार में पहुंचे और परिजनों को तसल्ली दी।

परिजनों ने की इंसाफ की फरियाद

गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) के व्यापारी शव नहीं मिलने पैर कई दिनों से पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। करीब 300 पुलिसकर्मी शव को बरामद करने के लिए नोएडा से आगरा तक लगे थे, लेकिन कल कई दिन बाद पुलिस शव बरामद कर सकी। शव बरामद होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

Pic Social Media

आखिर पुलिसकर्मियों पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

वैभव सिंघल की हत्या मामले (Murder Cases) में परिवार का कहना है कि दनकौर थाने की पुलिस ने अगर शुरू में सक्रियता दिखाई होती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी। पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई (Action) के लिए परिजनों ने गुहार लगाई है।