Ayodhya Train कांड.. महिला सिपाही से बर्बरता करने वाला ढेर

उत्तरप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Ayodhya Police Encounter: यूपी के सरयू एक्सप्रेस (Saryu Express) में महिला कांस्टेबल के साथ हुए जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है। जबकि उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, एसटीएफ (STF) और अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) की ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर (Encounter) के दौरान मुख्य आरोपी मारा गया। पुलिस और आरोपी के बीच हुई इस मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही भी घायल हो गए हैं। ये मुठभेड़ थाना पुराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई। अयोध्या में सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर जानलेवा हमला हुआ था।

ये भी पढे़ंः लखनऊ: पार्टी में चली गोली,BBD छात्रा की मौत

pic-social media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में 1 अक्टूबर से बिजली संकट!

जानकारी के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश अनीश के दो अन्य साथियों आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों को अयोध्या के इनायतनगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार घटना के दिन अनीस ने महिला कांस्टेबल से छेड़खानी की कोशिश की थी। जब कांस्टेबल ने इसका विरोध करते हुए उसे पटक दिया तो अनीस और उसके साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला कांस्टेबल को घायल किया था। अयोध्या से पहले जब ट्रेन धीमी हुई तो तीनों बदमाश ट्रेन से कूदकर फरार हो गए थे।
मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर
इस मामले पर जानकारी देते हुए स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर (Special DG Law and Order) प्रशांत कुमार ने बताया कि सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को थाना पूरा कलंदर पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उसके दो साथियों को इनायत नगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

बेहोशी की हालत में मिली थी महिला कांस्टेबल
आपको बता दें कि 30 अगस्त को अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला किया गया था। ये महिला सिपाही अर्धनग्न व बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पाई गई थी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था। महिला सिपाही की हालत गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया था। इस महिला सिपाही की सुल्तानपुर में तैनाती थी और अयोध्या के सावन मेले में ड्यूटी लगी हुई थी।

अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही महिला कॉन्स्टेबल
इधर, महिला कॉन्स्टेबल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही है। ऑपरेशन से उसकी जान तो बचा ली गई लेकिन हफ्ते भर तक वो बोलने की स्थिति में नहीं थी। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। ऐसे में पुलिस के सामने हमलावरों को खोजना मुश्किल होता जा रहा था। लेकिन पुलिस और एसटीएसफ पूरी शिद्दत से लगी रही।
इस तरह हमलवारों की तलाश में जुटी थी पुलिस
वारदात को करीब 3 हफ्ते बीत चुके थे। पुलिस और एसटीएसफ अब तक खाली हाथ थी। लेकिन प्रयास जोर-शोर से चल रहे थे। इस बीच महिला कॉन्स्टेबल बोलने की हालत में हुई तो उसने बताया कि हमलावर दो से तीन की संख्या में थे। इसी के आधार पर पुलिस और STF की टीम ने मनकापुर और अयोध्या रेलवे स्टेशन में CCTV में एक साथ नजर आ रहे दो संदिग्धों को चिन्हित किया।
हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने देर रात बुलाई अपनी स्पेशल बेंच में न सिर्फ नाराजगी जताई बल्कि स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और रेलवे को नोटिस भी जारी कर दिया। साथ ही सोमवार यानी 4 सितंबर 12:00 बजे दोबारा से इस मामले की सुनवाई का वक्त दे दिया। कोर्ट द्वारा सरकार को कुछ जवाब के साथ हाजिर रहने का आदेश दिया गया। यही नहीं यूपी सरकार एडिशनल सॉलिसिटर जनरल और रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों को भी अदालत में मौजूद रहने का आदेश दिया। हालांकि, अगले दिन सुनवाई में कोर्ट ने सरकार और रेलवे की जां पड़ताल पर संतुष्टि जाहिर की।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi