दिल्ली टू मेरठ जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, खबरीमीडिया

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब जल्द ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) के यूपी गेट से डासना वाले हिस्से में लोगों को एक और एंट्री-एग्जिट पॉइंट मिलेगा। अभी इस हिस्से में सिर्फ इंदिरापुरम के पास ही एंट्री और एग्जिट पॉइंट दिया गया है। लंबे समय से एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज और लालकुआं के पास भी इसकी मांग की जा रही थी। अभी विकल्प न होने की वजह से वाहन चालक डीएमई पर जाने के लिए रॉन्ग साइड चलते हैं। इससे आए दिन हादसे होते हैं।
ये भी पढ़ेंः Supertech-1 के लिए बड़ी ख़बर..चौराहे पर बनेगा फुटओवर ब्रिज!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: एलिगेंट विले सोसायटी का हाल देख लीजिए

इसे देखते हुए ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एबीईएस के आसपास डासना से आने वाले ट्रैफिक को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री और दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को लालकुआं के आसपास एग्जिट देने का प्लान बना रहा है। अब डीएमई प्रोजेक्ट को देख रही टीम के साथ इस मामले को लेकर विचार विमर्श होगा। फिलहाल एनएचएआई के अधिकारियों की मानें तो अभी इसे कुछ दिन तक बतौर ट्रायल ही चलाया जाएगा। देखा जाएगा कि एंट्री और एग्जिट दिए जाने से अन्य किसी पॉइंट पर कोई समस्या तो नहीं आ रही है। यदि दिक्कत आ रही है तो उसे कैसे दूर किया जा सकता है।
यह बना था पहले प्लान
एबीईएस के पास रॉन्ग साइड चलने को रोकने के लिए एनएचएआई की प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (PIU) ने प्लान तैयार किया था। इसमें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से मेरठ से आने वाले ट्रैफिक को क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने एग्जिट देने के बजाय करीब 300 मीटर पीछे ही एग्जिट दिया जाना था। इससे भी रॉन्ग साइड चलने वाले की समस्या कम होने का दावा है, इसलिए एनएचएआई डीएमई के नए प्रस्तावित एंट्री पॉइंट और एग्जिट पॉइंट को मर्ज किए जाने को लेकर एनएचएआई के अधिकारी और कंसल्टेंट एकमत होंगे।
समस्या के खत्म होने का दावा
एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक एबीईएस के पास एंट्री दिए जाने से डीएमई पर रॉन्ग साइड चलने वालों की समस्या खत्म हो सकती है। इसके अलावा एनएच-9 पर ट्रैफिक का लोड भी कम होगा। जिसकी वजह से छिजारसी और नोएडा के पास लगने वाले जाम से भी राहत मिल जाएगी, क्योंकि सीधे दिल्ली जाने वाले डीएमई पर एंट्री मिलते ही सीधे निकल जाएंगे। ऐसे ही दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक की वजह से विजयनगर और अन्य जगह पर जो जाम लगता है वह भी खत्म होगा, क्योंकि डीएमई के ट्रैफिक को लालकुआं के पास एग्जिट मिल जाएगा। गाजियाबाद का अधिकांश ट्रैफिक इस एग्जिट का प्रयोग करके शहर में प्रवेश कर सकेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi