नोएडा में 60 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी..देखिए कौन सी कंपनी भर्ती के लिए आ रही है

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर है। आपको बता दें कि इस साल नोएडा (Nodia) में 60 हजार से भी ज्यादा नौकरी मिलने जा रही है। इसके लिए कंपनियां धरातल पर उतर चुकी है। बता दें कि इन कंपनियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्लॉट आवंटन किया गया था। इस दौरान प्राधिकरण (Authority) की सभी श्रेणियों में कुल चार लाख 82 हजार 801 वर्गमीटर जमीन 414 कंपनियों को आवंटित की गई। इससे प्राधिकरण को 3456 करोड़ का राजस्व मिल जाएगा और 20 हजार 783 करोड़ का निवेश नोएडा में हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: वेदवन से भी खूबसूरत एक और पार्क बनने जा रहा है

Pic Social media

इतनी कंपनियों को प्राधिकरण ने दी है जमीन

प्राधिकरण (Authority) ने औद्योगिक क्षेत्र में 59 कंपनियों को दो लाख 21 हजार 898.37 वर्गमीटर जमीन आवंटित किया था। इससे प्राधिकरण को 570 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। वहीं 3500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिससे करीब 17 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Pic Social Media

इसी तरह संस्थागत में आठ आवंटन 26 हजार वर्गमीटर जमीन पर हुए हैं। इससे 130 करोड़ रुपये का राजस्व और 283 करोड़ रुपये का निवेश के साथ 2172 लोगों को रोजगार मिल जाएगा। वहीं ग्रुप हाउसिंग के लिए चार कंपनियों को 77 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित हुई है।

इससे 635 करोड़ का राजस्व और 3600 करोड़ रुपये का अनुमनित निवेश होने की संभावना है। लगभग 2950 लोगों को रोजगार मिलेगा। कामर्शियल में सबसे ज्यादा 45 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें 49 कंपनियों को 95 हजार 764 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई। 1495 करोड़ रुपये का राजस्व और 13400 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

करीब 67 हजार लोगों को मिलेगी रोजगार

प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार पिछले 5 साल में जिन कंपनियों को जमीन आवंटन किया गया है, इनमें से ज्यादातर का काम पूरा हो गया है या अंतिम चरण में है। इकाई शुरू करते ही कंपनियां प्राधिकरण में फंक्शनल सर्टिफिकेट के आवेदन करेंगी।
आने वाले कुछ दिनों में 10 हजार 200 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। वहीं जिन कंपनियों के साथ करार हुआ है, इनके क्रियाशील होते ही करीब 67 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिल सकेगा।