ग्रेटर नोएडा में 10 साल बाद आ गई हाउसिंग स्कीम..आवेदन की आख़िरी तारीख़ जान लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida News: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में घर लेने की सोच रहे हैं तो यह खास खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में एक बार फिर आवासीय परियोजनाओं (Housing Projects) की शुरुआत होने जा रही है। प्राधिकरण ने 10 साल बाद ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना (Group Housing Plot Scheme) की घोषणा की है। इसमें विभिन्न सेक्टरों में कुल आठ प्लॉट शामिल किए गए हैं। इनका आकार 3.5 एकड़ से 10 एकड़ तक रखा गया है। इन प्लॉट का आवंटन 90 सालों के लिए किया जाएगा। 27 फरवरी तक इसमें आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन के बाद दस्तावेज जमा करने की तिथि एक मार्च है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः ख़ुशख़बरी..ग्रेटर नोएडा में दोबारा बिल्डर प्लॉट्स की होगी नीलामी, जगह भी देख लीजिए

Pic Social Media

प्राधिकरण के अधिकारी ने जानकारी दी कि प्लॉटों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए से किया जाएगा, जो ज्यादा बोली लगाएगा उसे प्लॉट आवंटन किया जाएगा। यह प्लॉट सेक्टर म्यू, ओमीक्रॉन, ईटा, सिग्मा, सेक्टर 36 और 12 में स्थित हैं। इसके लिए बिल्डरों को 90 दिनों के अन्दर पूरी भूमि की लागत का भुगतान करना होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें अनुमोदित लेआउट प्लान के मुताबिक परियोजना को पूरा करना होगा और लीज डीड निष्पादन की तारीख से 7 साल के अन्दर प्राधिकरण से अकुपेंसी सर्टिफिकेट भी लेना होगा।

सबसे छोटा प्लॉट, 3.5 एकड़ का सेक्टर 36 में लाया गया है। 4.5 एकड़ का प्लॉट सेक्टर म्यू में, 7.5 एकड़ का प्लॉट ओमीक्रॉन 1ए में और 7 एकड़ का प्लॉट सेक्टर एटा 2 में दिया गया है। आपको बता दें कि 7.5 एकड़ और 9.5 एकड़ के दो प्लॉट सिग्मा 3 में स्थित हैं। 5.5 एकड़ और 8 एकड़ के दो प्लॉट सेक्टर 12 में उपलब्ध है।

2010 के बाद से नहीं आई कोई स्कीम

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने 2009-10 में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए बड़े पैमाने पर जमीन का आवंटन किया था। इसके बाद शायद ही कोई ग्रुप हाउसिंग स्कीम लेकर आई हो क्योंकि उसके पास आवंटित करने के लिए ज्यादा आवास भूमि नहीं बची थी। इसके साथ ही, एक दशक पहले आवंटित की गई भूमि अभी भी पूरी तरह से विकसित नहीं की जा सकी है। आपको बता दें कि प्राधिकरण ने साल 2009 में दर्जनों रिपल्टी क्षेत्रों के लिए लगभग 3,000 हेक्टेयर आवास भूमि आवंटित की थी।

एक प्लॉट के लिए हैं 17 दावेदार

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना में एक प्लॉट पाने के लिए 17 दावेदार मैदान में हैं। इसके लिए 11 मार्च से ई-बोली की प्रक्रिया होगी, जो 15 मार्च तक चलेगी। आपको बता दें कि प्राधिकरण ने 376 आवासीय प्लॉट की योजना पिछले महीने 25 जनवरी को लॉन्च की थी। ये प्लॉट सेक्टर-41, 43, 44, 47, 48, 49, 51, 52, 53, 56, 61, 70, 71, 72 में हैं। इनके अलावा पहली बार नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के आसपास के सेक्टर-92, 99, 105, 108, 122 के खाली पड़े पड़े प्लॉट शामिल किए गए हैं।