पंजाब में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर..इस शहर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री पहुंचा

पंजाब

Punjab News: पंजाब में जैसे जैसे दिसंबर का महीना बीत रहा है वैसे वैसे कड़ाके की ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग ने पंजाब में मंगलवार को घने कोहरे को लेकर ओरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। वहीं आज कई जिलों में घने कोहरो से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर से धुंध में कमी आएगी लेकिन, न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से भीषण ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: मान सरकार का बड़ा फ़ैसला..पंजाब में इस दिन छुट्टी घोषित

Pic Social Media

शिमला से भी ठंडे पंजाब के ये जिले

बता दें कि पंजाब (Punjab) के 9 जिलों में तापमान शिमला (Shimla) से भी नीचे चला गया है। इन जिलों में लुधियाना सबसे ठंडा माना जा रहा है, जहां तापमान 3 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा अमृतसर, फरीदकोट, फिरोजपुर गुरदासपुर और रोपड़ में कम से कम 5 डिग्री सैल्सियस से कम दर्ज की गई है।

अमृतसर में आज दिन की शुरुआत घनी धुंध के साथ हुई। अमृतसर में विजिबिलिटी 25 मीटर मापी गई। मौसम विभाग की ओर से पंजाब में घनी धुंध की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर तक धुंध छंटने के बाद शाम को फिर लौट आएगी। इससे गाड़ियों की आवाजाही में परेशान हो रही है।

अमृतसर का तापमान 25 दिसंबर को नॉर्मल से तीन डिग्री ठंडा रहा। अमृतसर में अधिकतम तापमान 7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री था जो कि नॉर्मल से 3.6 डिग्री कम था।

घनी धुंध के कारण श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल हवाई अड्डे अमृतसर से दोहा जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट भी देरे से चली। यह फ्लाइट सुबह 4.10 पर उड़ान भरती है लेकिन अभी तक भी यह फ्लाइट उड़ नहीं पाई है। यात्रियों को इस फ्लाइट के जाने का समय 11.45 दिया गया था।

श्री दरबार साहिब में भी घनी धुंध के बीच श्रद्धालुओं ने माथा टेका। धुंध इतनी ज्यादा थी कि श्री दरबार साहिब परिक्रमा से दिख नहीं रहा था।