cyber crime

Greater Noida: HR मैनेजर बनकर लूट लिए 17 लाख

Cyber क्राइम दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Greater Noida News: साइबर ठगी का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। फ्रॉडिए जिधर देखो उधर हाथ मारने की फिराक में रहते हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा है। जहां फ्रॉडिए ने खुद का सहारा का HR मैनेजर बताया और महिला को घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर महिला के साथ 17 लाख रुपयों की ठगी कर ली। पीड़िता को होटल रेस्टोरेंट रिव्यू करने का काम दिया गया था। फिर प्रीपेड टास्क के जरिए अलग-अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए गए। पीड़िता ने ठगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया दिया है।

यह भी पढ़ें: लोन दिलाने के नाम पर 350 लोगों से ठगी, 6 गिरफ्तार

स्वेता पांडे जो कि ग्रेटर नोएडा में रहती हैं, उन्होंने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 19 मार्च को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर था।

होटल और रेस्टोरेंट का रिव्यू और रेटिंग देने का काम दिया गया। महिला ने खुद का सहारा बैंक एचआर बताया। इसके बाद महिला ने टेलीग्राम ग्रुप में एड कर प्रीपेड टास्क दिए। जालसाजों ने झांसे में लेकर धीरे धीरे करके 15 बार में 17 लाख रुपए अलग अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर करवा दिए। रीता यादव जो कि साइबर थाना प्रभारी हैं उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड का नया तरीका सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

READ: Cyber Crime-international spam call-ministry of home affairs- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News