नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में डायबिटीज के उपचार, समाधान एवं सावधानी पर व्याख्यान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल (Kailash Hospital) में आज दिनांक 13 फरवरी 2024 मंगलवार, को कैलाश अस्पताल के सभागार में मधुमेह के उपचार समाधान और सावधानी के विषय में लंदन (London) से आए डॉक्टर. हीना त्रिवेदी ( वरिष्ठ मधुमेह विशेषज्ञ) ने व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि आजकल की जीवन शैली, मानसिक तनाव और युवाओं में मधुमेह काफी संख्या में बढ़ रही है। हिंदुस्तान मधुमेह हब बनता जा रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सौ में से ग्यारह लोग भारत में मधुमेह रोग से ग्रस्त हैं। जीवनशैली में बदलाव के लिए 6 से 8 घंटे की नींद , योगा, वॉकिंग, समय पर खानपान और संतुलित आहार के साथ समय पर दवाई से ही मधुमेह से होने वाली भयंकर बीमारियों से बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः देश बढ़ेगा मोदी जी की गारंटी के साथ, आपके साथ और भरोसे से गौतमबुद्ध नगर को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे: महेश शर्मा

डॉक्टर हीना त्रिवेदी (Doctor. Heena Trivedi) ने अपने मधुमेह के क्षेत्र में 25 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि अगर जीवनशैली भरे खानपान में बदलाव किया जाए तो मधुमेह होने का कम खतरा होता है जिन लोगों को मधुमेह की पहचान हो जाती है उन्हें समय समय पर डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए और समय समय पर अपना ब्लड शुगर टेस्ट, एच बीए 1 सी कराना चाहिए जिससे सही समय पर सही इलाज हो सके।

इस अवसर पर डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma), माननीय सांसद गौतमबुद्धनगर, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने डॉक्टर हीना त्रिवेदी को मधुमेह के विषय में जानकारी देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

इस अवसर पर कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञों, आर. डब्ल्यू . ए. के सदस्य, आर्मी के भूतपूर्व सैनिक तथा के वरिष्ठ नागरिकों एवम कैलाश अस्पताल की अध्यक्षा डॉक्टर उमा शर्मा, निदेशक डॉक्टर पल्लवी शर्मा, डॉक्टर कार्तिक शर्मा, डॉक्टर अनिल गुरनानी, ग्रुप डायरेक्टर क्रिटीकल केयर, डॉक्टर विजय गंजू मेडिकल सुओरेटेंडेंट और तीन सौ से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।