नोएडा एक्सटेंशन में ‘आदमखोर’ को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए तेंदुआ बड़ी मुसीबत बन चुका है। अजनारा ली गार्डन में तेंदुआ देखने के बाद से ही आसपास की अन्य सोसाइट और लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की आधे दर्जन से अधिक टीमें लगातर तीन दिन से तेंदुए को खोजने में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है…हालांकि तेंदुए के पकड़े जाने का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन इसके पीछे सच्चाई नहीं है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ दिखने के बाद हड़कंप मच गया था, तभी से लोगों में तेंदुओं को लेकर डर बैठा हुआ है। पहले तो वन विभाग ने जांच करने के बाद तेंदुआ होने की बात से इंकार कर दिया था, लेकिन बीते मंगलवार को एकबार फिर तेंदुआ अजनारा ली गार्डन की निर्माणाधीन बिल्डिंग में दिखा।

बकरे भी लेकर आई टीम मगर नहीं फंसा
आपको बता दें कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में फिर से तेंदुआ देखे जाने के बाद आसपास के लोग सहमे हुए है। तेंदुआ दिखने की खबर सुनने के बाद से ही नोएडा वन विभाग की टीम निर्माणाधीन बिल्डिंग के आसपास तेंदुए को खोज रही है। इसके लिए वन विभाग की टीम बकरे भी लेकर आई है। मगर वह अभी तक तेंदुआ को नहीं पकड़ पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन बिल्डिंग होने के कारण तेंदुआ आसानी से छिप जाने में कामयाब हो रहा है। वन विभाग की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ी है, क्योंकि उनके लिए सबसे पहले आसपास के लोगो की सेफ्टी महत्वपूर्ण है। आसपास के सैकड़ों फ्लैट में हजारों लोग रहते हैं। ऐसे में वन विभाग हर एक कदम सोच समझ कर उठा रहा है। अजनारा ली गार्डन की निर्माणाधीन बिल्डिंग को वन विभाग ने चारों तरफ से जाल से घेर दिया है। वन विभाग की 7 से अधिक टीम 24 घंटे नजर बनाए हुई है।

read: leopard, Ajnara le garden, greater Noida west,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *