Delhi से मेरठ..जाम भूल जाईए..क्योंकि दौड़ने वाली है..

दिल्ली दिल्ली NCR

नीरज पाल के साथ नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Traffic News: दिल्ली से मेरठ अगर आपका आना-जाना है..और आपको जाम से जूझना पड़ता है तो बहुत जल्द आपको बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो साल 2024 में दिल्ली से मेरठ Rapidex सेमी हाईस्पीड ट्रेन दौड़ने लगेगी। विनय कुमार सिंह जो कि एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक हैं, इन्होंने शनिवार को दिल्ली – मेरठ आरआरटीसी कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे के खंड में दुहाई से लेकर के मेरठ साउथ स्टेशन तक के सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें: परिणीति-राघव की रब ने मिला दी जोड़ी..इस दिन है शादी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस सेक्शन के सभी स्टेशनों और पहले से ही बना लिए गए वायाडक्ट पर ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्टालेशन, इलेक्ट्रिकल और आदि निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। वहीं, निरीक्षण के दौरान एनसीआरटीसी के निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद थे।

फेज 3 का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान मोदीनगर साउथ, मुरादनगर और मेरठ के साथ स्टेशन के निर्माण कार्यों का उन्होंने जायजा भी लिया। ये फेज 3 का हिस्सा है। दुहाई से लेकर के मेरठ साउथ स्टेशन के बीच तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी है, जिसमें कि वायाडक्ट के निर्माण को पूरा कर लिया गया है। इस सेक्शन में डाउन और अप लाइन की लंबाई तकरीबन 50 किलोमीटर है, जिनके आधे से भी अधिक ट्रैक को बिछाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 रुपए के चक्कर में डूब गया जेट एयववेज..जानिए कैसे?

ट्राली से किया गया निरीक्षण

जिन जिन भी भागों से ट्रैक को तैयार किया गया है, वहां प्रबंध निदेशक ने ट्रॉली से किए जा रहे काम का जायजा लिया है। इस सेक्शन के सारे स्टेशन का निर्माण का काम अगले चरण में जा पहुंचा है। कॉनकोर्स और प्लेटफार्म लेवल के साथ सभी आवश्यक टेक्निकल रूम आदि भी बन चुके हैं। स्टेशन की फिनिशिंग के साथ प्री फेब्रिकेटेड रूफ स्ट्रक्चर के निर्माण का काम प्रगति पर है। वहीं, निरीक्षण के दौरान विनय कुमार सिंह ने कॉरिडोर के लिए तेजी से किए जा रहे निर्माण कार्यों में लगे अधिकारियों का हौसला भी बढ़ाया है।

मोबाइल से बुक हो जाएगी टिकट

आरआरटीएस ने अपनी हाई-स्पीड ट्रेन की तैयारी तेज कर दी है। पहले चरण से शुरू होने वाले रैपिडेक्स रेल नेटवर्क के इस्तेमाल को सुविधाजनक बनाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं। आरआरटीएस की योजना के मुताबिक, पूरे रूट के हर स्टेशन पर ई-टिकटिंग संभव होगी। इसके बाद स्टेशन पर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

पूरे रूट पर 5 स्टेशन

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे रूट पर आरआरटीएस के पांच स्टेशन तैयार हो चुके हैं। मेरठ रोड तिराहे पर स्टेशन का काम फिलहाल पूरा हो रहा है। आरआरटीएस के मुताबिक इस स्टेशन की फिनिशिंग का काम भी तेजी से चल रहा है। ताकि जल्द से जल्द काम खत्म हो सके।

कैसे फायदेमंद होगा रैपिडेक्स ?

दरअसल देश में मेट्रो प्रोजेक्ट को विस्तार देने का काम अब रीजनल रेल रैपिडेक्स के सहारे किया जा जा रहा है। अगर यह प्रोजेक्ट सही रहा तो इससे मेट्रो को और अधिक मात्रा में यात्री मिलेंगे। इतना ही नहीं इसके साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को भी सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

read: Delhi-Delhi Rapid khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,METRO NEWS-GHAZIABAD-VASUNDHARA