Kumar Vishwas: कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों से जुड़ा बड़ा मामला आया सामने, वीडियो हुआ वायरल
Kumar Vishwas: कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों से जुड़ा मामला एक बार फिर सामने आया है। आपको बता दें कि कवि कुमार विश्वास (Kavi Kumar Biswas) के सुरक्षाकर्मियों पर नोएडा (Noida) में एक युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है। कथित तौर पर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के घर के बाहर एक युवक के साथ खूब मारपीट हुई है। मारपीट का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) ने इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: चार मूर्ति पर देखते देखते जल गई लाखों की कार
आपको बता दें कि कवि कुमार विश्वास का नोएडा के सेक्टर 31 में घर है। एक खबर के मुताबिक कवि कुमार विश्वास के घर के नजदीक चौराहे पर रोड रेज की घटना हुई। यहां एक कार और स्कूटी की टक्कर के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और लात घूसे चले। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो बनाने वाला यह कहता सुनाई दे रहा है कि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के गार्ड्स मारपीट कर रहे हैं। कुमार विश्वास का नाम जुड़ते ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई लोगों ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए नोएडा पुलिस को टैग किया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इसके जवाब में नोएडा पुलिस ने जानकारी दी कि एसीपी प्रथम मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार अभी तक स्कूटी चालक ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या सच में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने पीड़ित के साथ मीरपीट की है?
ये भी पढ़ेंः Uber Cab में बैठी महिला की हर जगह हो रही तारीफ़..वीडियो वायरल
पहले भी हो चुका है विवाद
आपको बता दें कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। नवंबर 2023 में उनके सुरक्षाकर्मियों पर एक डॉक्टर के साथ मारपीट का आरोप लगा था। गाजियाबाद में उनके सुरक्षाकर्मियों पर रोड रेज की घटना में डॉक्टर को पीटने का आरोप लगा था। उसके बाद कुमार विश्वास ने डॉक्टर के साथ मिलकर समझौता कर लिया था।

