राहुल की डायरी से एल्विश यादव के राज बेपर्दा होंगे!

Cyber क्राइम दिल्ली नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Elvish Yadav Case:
सांप और उसके जहर की तस्करी केस में नोएडा पुलिस (Noida Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को मुख्य आरोपी राहुल की डायरी (Rahul Diary) मिली है। जिसके बाद एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि एल्विश की पार्टियों (Elvish Party) के लिए बदरपुर (Badrpur) से सांप और जहर लाया जाता था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Nodia: यूपी के इस शहर में नशे की दवाओं का नेटवर्क, पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः नोएडा की तरह चमकेंगे यूपी के 6 शहर..लिस्ट देख लीजिए
आपको बता दें कि इस केस में बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का भी नाम है। नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों (Five Accused) की रिमांड खत्म होने से पहले उनसे घंटों पूछताछ की। इसी बीच मुख्य आरोपी राहुल की डायरी भी नोएडा पुलिस के हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि इस डायरी के मिलने से कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब आरोपियों और एल्विश यादव को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।
वहीं 5 आरोपियों को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 54 घंटे के लिए रिमांड में लिया था। जो रविवार, 12 नवंबर को पूरी हो गई। अगर जरूरत पड़ी तो पांचों आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि सांप और उसका जहर बदरपुर के पास स्थित एक गांव से आता था। पूछताछ के दौरान आरोपियों को सभी लोकेशन पर ले जाया गया, जो वायरल वीडियो में दिखी थी।

बदरपुर से होती थी सांप और जहर की सप्लाई

पुलिस की टीम दिल्ली के छतरपुर (Chhatarpur) और फाजलपुरिया (Fazalpuriya) के गांव भी पहुंची। छतरपुर में एल्विश यादव का फार्महाउस भी है। वहीं आरोपी राहुल से जो पूछताछ की गई। उसमें सामने आया कि सांपों के साथ-साथ जहर को बदरपुर के गांव से मंगाया जाता था। राहुल ने बताया कि जैसी डिमांड होती थी। उसके अनुसार वह अपने सोर्स और कॉन्टैक्ट का इस्तेमाल कर पार्टियों के लिए सांप (Snake) और उसका जहर (Poison) मंगवाता था।

बदरपुर से आते थे एल्विश की पार्टी के लिए सांप और जहर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांचों आरोपियों की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें वापस जेल भेज (Send To Jail) दिया गया है। लेकिन उनसे दोबारा पूछताछ की जा सकती है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में पुलिस के हाथ कई बड़ी और अहम जानकारियां लगी हैं। यह भी पता चला है कि एल्विश यादव की जो पार्टियां होती थी। उनमें बदरपुर (Badrpur) से ही सांप मंगाए जाते थे। पुलिस को कुछ ऐसे नाम भी पता चले हैं जो रेव पार्टियों में सांपों का खेल भी करवाते थे। और इनके तार एल्विश यादव और फाजलपुरिया से जुड़े हैं।