मुलायम सिंह यादव-इकरा की प्रेम कहानी..पहले मिले, फिर जुदा हो गए..

दिल्ली NCR

कहते हैं कि इश्क कभी सरहदें नहीं देखता और इश्क होने पर सरहदें लांघकर भी लोग एक दूजे के हो जाते हैं. ऐसी ही अजब प्रेम की गज़ब कहानी है यूपी के मुलायम सिंह यादव और पाकिस्तानी लड़की इकरा की। बैंगलोर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले मुलायम को ऑनलाइन लूडो खेलने की लत थी। इसी दौरान उन्हें पाकिस्तानी इकरा से प्यार हो गया था। इकरा हर कीमत में मुलायम से मिलना चाहती थी। इकरा नेपाल के रास्ते भारत आ गई और मुलायम से शादी करके घर बसा लिया। लेकिन दोनों की इस प्रेम कहानी में उस वक्त तूफ़ान आ गया जब आईबी ने इकरा को गिरफ्तार कर लिया. 19 फ़रवरी को बीएसएफ ने उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया और मुलायम सिंह को अवैध तरीके से शादी के आरोप में जेल जाना पड़ा.

प्रयागराज का रहने वाला है युवक
दरअसल, मुलायम सिंह यादव प्रयागराज जिले के उतरांव थाना क्षेत्र के मकसुदना गांव का रहने वाला है. वह किसान राम सूरत यादव का बेटा है. मुलायम सिंह यादव नौकरी की तलाश में बेंगलुरु गया था. वहीं पर एक कंपनी में उसे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिल गई. रात में जगकर उसे ड्यूटी करनी पड़ रही थी. इस बीच में ऑनलाइन लूडो खेलने लगा. ऑनलाइन खेल में पाकिस्तान की रहने वाली 19 साल की इकरा जिवानी से उसे प्यार हो गया.  

प्यार से मिलने के लिए बेच दिए जेवर

इकरा पर प्यार का भूत इस कदर सवार था कि उसने अपने घर में रखे गहने बेच दिए. पाकिस्तान से दुबई और फिर वहां से नेपाल जाने के लिए दोस्तों से पैसे उधार लिए. नेपाल के काठमांडू पहुंचने पर वो मुलायम सिंह से मिली और वहां से उसके साथ बेंगलुरु पहुंची. बेंगलुरु में ये लोग साथ रहने लगे. उसके बाद पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंचती है और इकरा को अपने साथ ले आती है.