Google पर सबसे अधिक सर्च हुए कोहली, धोनी-सचिन रह गए काफी पीछे

क्रिकेट WC खेल

Virat Kohli: मैदान के अंदर अपनी बल्लेबाजी से बड़े बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम गूगल पर सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली गूगल इतिहास में सबसे अधिक सर्च किये जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से 28 गुना अमीर है भारतीय क्रिकेट बोर्ड,देखे पूरी लिस्ट

Pic Social Media

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Google ने घोषणा की है कि विराट कोहली पिछले 25 वर्षों में उसके प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले क्रिकेटर हैं। यह बड़ी उपलब्धि ऑनलाइन Search के मामले में कोहली को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ब्रायन लारा और धोनी जैसे दिग्गज क्रिकेटरों से आगे रखती है।
गूगल ने अभी तक सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों, और इवेंट्स के बारे में एक वीडियो जारी की है, और उस वीडियो में सिर्फ एक क्रिकेटर विराट कोहली को शामिल किया है।
गूगल ने अपनी इस मोस्ट सर्च वाली वीडियो में अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सुपरस्टार्स की एक झलक दिखाई है। इस वीडियो में मोस्ट सर्च क्रिकेटर यानी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर के मामले में एकमात्र विराट कोहली को शामिल किया गया।

साल 1998 में स्थापना के बाद से गूगल (Google) ने कई बुलंदियों को छुआ है। ऐसे में गूगल ने आज अपनी 25वीं सालगिरह पर एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। साल 2008 में टीम इंडिया को अंडर 19 विश्व जिताने वाले कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हालही में कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों को पीछे छोड़ वनडे में 50 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं और अब कोहली गूगल पर सबसे अधिक सर्च किये जाने वाले क्रिकेटर बन गए है।