Vastu Niyam: घर में पेड़-पौधे लगाने से पहले जान लें ये वास्तु नियम, वरना होगी समस्याएं

Trending Vastu-homes

Vastu Niyam: हरियाली तो आमतौर पर प्रत्येक व्यक्ति को पसंद होती है, इसलिए उन जगहों पर अक्सर भारतवासियों से लेकर बाहर के लोग भी जाना पसंद करते हैं, जहाँ खूब हरियाली होती है. आज के समय घरों में लोग आगे की ओर ओपन स्पेस छोड़ देते हैं और पीछे की ओर भी थोड़ी स्पेस छोड़ देते हैं. आपने देखा होगा कि सामान्य तौर पर लोग बाहर की ओपन स्पेस में उन पेड़ पौधों को लगाना पसंद करते हैं जो कि दिखने में बेहद खूबसूरत हो और इन्हें देख के मन को शांति मिले. घरों के पीछे की और वाली स्पेस में भी लोग किचन गार्डन के रूप को देना पसंद करते हैं. जहाँ हरियाली के साथ-साथ ताजे फल और सब्जियां दोनों मिलती हैं.

pic: social media

पेड़-पौधों को लगाने से पहले इन वास्तु नियमों को जरूर जान लें:

जब बात हो मॉडर्न समय की तो घरों ने फ्लैट का स्थान आजकल ले लिया है. फ्लैट्स में स्माल बालकनी होती है तो ऐसी जगहों में गमलों में पौधों को उगाते हैं. पौधों को लगाते समय यदि वास्तु नियमों का खासतौर पर ध्यान रखते हैं तो हर तरह का वास्तु दोष दूर हो जाता है. इनसे घरों में सुख-समृद्धि भी आती है. ये जानना बेहद जरूरी होता है कि किस दिशा में कौन से पौधे को लगाना शुभ होता हो:

-तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं, घर के उत्तर पूर्व या फिर घर के सेंटर जिसे ब्रह्मा स्थान भी कहा जाता है. यहाँ पर तुलसी का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

-मनी प्लांट एक ऐसा पौधा होता है जो बेहद आसानी से लग जाता है और इसके पत्ते भी दिखने में आकर्षक होते हैं. इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. ऐसा करना सुंदरता बढ़ाने के साथ ही घर में सुख समृद्धि में बढ़ोतरी करने का कार्य भी करता है.

-नीम के पेड़ वैसे तो कई सारे औषिधीय गुणों से भरपूर होता है, इसके घर में लगे होने से शुभता आती है. नीम के पेड़ को हमेशा घर के दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए.

-घर के पश्चिम में अशोक का वृक्ष लगाया जा सकता है, वैसे तो अशोक का पौधा एक बड़े से पेड़ का आकार लेता है, लेकिन इसकी खूबसूरती के साथ कटिंग करते रहने से यह बहुत बड़ा नहीं होने पाता और घर का आकर्षण भी बढ़ाता है. कटिंग करते समय एक बात का खास ध्यान रखना है कि गुड़ाई मंगलवार के दिन कतई न करें.