26 जनवरी पर दिल्ली-NCR में मेट्रो की टाइमिंग जान लीजिए..क्या खुला..क्या बंद?

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi 26 January Rules: 26 जनवरी पर दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो की टाइमिंग (Timing) जान लीजिए। देश 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने जा रहा है। कर्तव्य पथ पर परेड में देश (Country) की आन-बान और शान का प्रदर्शन होगा। 26 जनवरी को सुरक्षा (Security) के लिहाज से कई अहम बदलाव किए गए हैं। मेट्रो, ऑटो (Metro, Auto) से लेकर बसों तक पर कई तरह के प्रतिबंध होंगे। कई सड़कों को भी बंद रखा जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः मेट्रो..बस में सफर करने वालों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा

Pic Social Media

देश शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने जा रहा है। हर बार की तरह कर्तव्य पथ पर परेड में देश की आन-बान और शान का प्रदर्शन होगा। 26 जनवरी को सुरक्षा के लिहाज से कई अहम बदलाव किए गए हैं। मेट्रो, ऑटो से लेकर बसों तक पर कई तरह के प्रतिबंध होंगे। कई सड़कों को भी बंद रखा जाएगा। भले ही 26 जनवरी को छुट्टी का दिन है, लेकिन यदि आप परेड देखने या दिन में कहीं घूमने-फिरने निकल रहे हैं तो बदलावों पर एक नजर जरूर डाल लें।

परेड के दौरान मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे

परेड (Parade) के दौरान केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को बंद रखा जाएगा। सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक दोनों स्टेशनों पर यात्री न तो उतर सकेंगे और न ही मेट्रो में सवार हो सकेंगे। इस रूट पर मेट्रो सामान्य दिन की तरह चलती रहेगी।

सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) प्रबंधन ने 26 जनवरी दिन शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए जनता को कर्तव्य पथ तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से सेवाएं शुरू कर देगा। सुबह 4 से 6 बजे के बीच 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलाई जाएगी। उसके बाद रोजाना अपने तय समय सारिणी के अनुसार चलेगी।

Pic Social Media

रास्तों पर बंद रहेगी आवाजाही

कर्तव्य पथ पर विजय चौक (Vijay Chowk) से सी-हेक्सागन तक यातायात की आवाजाही परेड खत्म होने तक प्रतिबंधित रहेगी। कर्तव्यपथ से रफी मार्ग क्रॉसिंग, जनपथ क्रॉसिंग और मानसिंह रोड क्रॉसिंग को गुरुवार रात 11 बजे से वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। परेड खत्म होने तक वाहन इन क्रासिंग को पार नहीं कर सकेंगे। सी-हेक्सागन शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से लेकर परेड के गुजरने तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।

यहां तक बस सेवा

पार्क स्ट्रीट (Vijay Chowk), आराम बाग रोड, पहाड़गंज, कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय, प्रगति मैदान, मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां, तीस हजारी कोर्ट तक बस सेवा मिलेगी।

अंतरराज्यीय बसों को यहां पर रोका जाएगा

गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम आने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड होते हुए भैरों रोड पर समाप्त हो जाएगी।

एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 से दाई तरफ मुंडकर आईएसबीटी आनंद विहार तक ही जाएंगी।

गाजियाबाद से मोहन नगर होते हुए बसें वजीराबाद पुल के लिए भोपुरा चुंगी की तरफ मोड़ जाएंगी।

धौलाकुआं की तरफ से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौलाकुआं तक जाएंगी।

ऑटो-टैक्सी नहीं आएंगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7 बजे के बाद परेड रूट के आसपास ऑटो-टैक्सी (Auto-Taxi) के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोका रोड, पटेल चौक, संसद मार्ग से टॉलस्टॉय मार्ग तक, टॉलस्टॉय मार्ग से कस्तूरबा गांधी मार्ग, कस्तूबरबा गांधी मार्ग से फिरोजशाह रोड तक, फिरोजशाह रोड से मंडा हाउस तक, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, सुब्रमणियम भारती मार्ग और सरदार पटेल रोड पर ऑटो-टैक्सी नहीं चलेंगे।

सामान ढोने वाली गाड़ियां पर प्रतिबंधित

26 की सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी (ISBT) सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच भारी गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी।

रेलवे स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेंगी

26 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Railway Station), पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन में वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।