Kanpur: कानपुर से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है।
Kanpur News: कानपुरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। कानपुर से दिल्ली (Kanpur to Delhi) के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है, और इसके लिए टिकट बुकिंग (Ticket Booking) भी शुरू हो चुकी है। पहले यह उड़ान सप्ताह में केवल तीन दिन उपलब्ध थी, लेकिन अब यात्रियों को रोजाना उड़ान की सुविधा मिलेगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

तीन महीने बाद फिर से रोजाना उड़ान
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से कानपुर से दिल्ली के लिए उड़ान सेवा सीमित थी। 15 जून 2025 तक यह उड़ान सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध थी, लेकिन 16 जून से 30 जून तक नए शेड्यूल के तहत इसे सप्ताह में केवल तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार) तक सीमित कर दिया गया था। विमानन कंपनी ने तकनीकी कारणों और अपर्याप्त लोड का हवाला देते हुए यह फैसला लिया था। अब तीन महीने बाद, 16 सितंबर से दिल्ली के लिए रोजाना उड़ान सेवा बहाल हो रही है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः AIIMS: दिल्ली से रायपुर, बड़ी संख्या में एम्स के डॉक्टर क्यों छोड़ रहे हैं नौकरी?
पहले बेंगलुरु उड़ान भी थी सीमित
दिल्ली की उड़ान के साथ-साथ बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा (Flight Service) भी पहले प्रभावित हुई थी। 30 जून 2025 तक के शेड्यूल में बेंगलुरु की उड़ान सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) तक सीमित कर दी गई थी। बाकी तीन दिनों के लिए यह सेवा बंद थी। लेकिन, दिल्ली की उड़ान को भी नए शेड्यूल में केवल तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार) तक सीमित रखा गया था, लेकिन अब इसे फिर से रोजाना शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः ICICI Bank: ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस का नियम बदला, अब खाते में इतने रुपये ही रखने होंगे
टिकट बुकिंग शुरू, जल्द आएगा शेड्यूल
हवाई अड्डा निदेशक संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने कहा कि दिल्ली की रोजाना उड़ान के लिए 15 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि उड़ान का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। यह सेवा कानपुर के यात्रियों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक होगी, जो नियमित रूप से दिल्ली की यात्रा करते हैं। इस कदम से न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि कानपुर की हवाई कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी।

